बिना बिजली के जीवन यापन कर रहे आवेदकगणों ने निवास स्थान में घरेलू विद्युत कनेक्शन लगवाने की मांग
सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा।ग्राम पंचायत चन्हिया के ग्रामीण ने आज कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर अपने खेत के घरों में जहां वह निवास करते हैं घरेलू बिजली बिजली कनेक्शन लगवाने की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपकर बताया कि हम समस्त कृषक (1) प्रतिराम पिता सुमेटी यादव खसरा नंबर 354 /3 (2) कौशल्या बाई यादव पति घनश्याम यादव खसरा नंबर 321/3 (3) फूलभानसा धुर्वे पिता गुडडू धुर्वे (4) आशाराम पति रंगारे पंचया खसरा नंबर 345/2, (5) अशोक खसरा नंबर 351/1 (6) गगन पिता भारत भूषण खसरा नंबर 349/3, 349 / 5 (7) रवि धुर्वे (8) मीतलाल पिता शिवराम यादव सभी ग्राम चन्हिया जिला छिंदवाड़ा में अपने खेतों में निवास करते हैं, हम सभी के खेत आपस में लगे हुए हैं और सभी के खेत में मकान बने हुए हैं, जिसमें बिना बिजली के इतने वर्षों से हम यहाँ रह रहे हैं । जिसमें जंगली जानवरों, सांप, बिच्छु आदि का खतरा हमेशा बना रहता है, हमारी फसलों को नुकसान जंगली सुअरों के द्वारा होता है, इसलिये हम विषम परिस्थिति में एवं गरीबी में जीवन यापन कर रहे हैं ।हम सभी आपसे प्रार्थना करते हैं कि जल्द से जल्द हमारे मकान तक बिजली कनेक्शन लगाया जाये जो कि बनगांव फिटर के पास पड़ता है जिससे कनेक्शन आया है । महोदय जी आपसे निवेदन है कि हमारी जान माल की सुरक्षा हेतु हमारेनिवास स्थान पर घरेलू बिजली कनेक्शन दिलवाया जावे जिससे हम सभी कृषकगणअपने खेतों में रहकर फसल की रक्षा कर सकें । कृषकों ने शीघ्र विद्युत कनेक्शन उपलब्ध कराने की मांग की मांग पूरी नहीं होने पर उनके द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव में मतदान का बहिष्कार करने की चेतावनी भी दी गई। इस अवसर पर किसान नेता गगन चौधरी सहित अन्य किसान मौजूद थे।