Home MORE भाजपा प्रत्याशी मोनिका बट्टी के विरोध में गूंजे स्वर

भाजपा प्रत्याशी मोनिका बट्टी के विरोध में गूंजे स्वर

सनातन विरोधी से समझौता के लिए तैयार नहीं है विधानसभा के भाजपा कार्यकर्ता और हिन्दू वादी अनुसांगिक संगठन

कार्यकर्ताओं ने दिया सामूहिक इस्तीफा प्रत्याशी बदले या इस्तीफा स्वीकार करे केंद्रीय नेत्तृत्व


सतपुड़ा एक्सप्रेस अमरवाड़ा :मध्‍य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी ने तीसरी लिस्‍ट जारी होते ही अमरवाडा विधानसभा में सनातन विरोध वक्तव्य के लिए चर्चित रहे पूर्व विधायक स्वर्गीय मनमोहन शाह बट्टी की बेटी मोनिका शाह बट्टी को भाजपा प्रत्याशी बनने पर कार्यकर्ताओ में विरोध के स्वर तेज हो गए है आक्रोश रैली में पूरी विधानसभा के अलग अलग गांव से आये हजारो कार्यकर्ताओं ने भाग लिया हिन्दूवादी संगठन और नाराज कार्यकर्ता समझौते के लिए तैयार नहीं है हिन्दू वादी अनुसांगिक संगठन और भाजपा के कार्यकर्ताओं का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी के द्वारा पैराशूट उम्मीदवार अखिल भारतीय गोंडवाना पार्टी की मोनिका शाह बट्टी को भाजपा से टिकट दिया गया है जिनकी पार्टी की बिचारधारा हमेशा सनातन विरोधी रही है पवित्र रामायण जलाने का मामला अमरवाड़ा थाना में दर्ज है

भारतीय जनता पार्टी से उनका कोई लेना देना नहीं है जिसका कार्यकर्ता विरोध कर रहे है जबकि कुछ निजी स्वार्थ के चलते उन्हें टिकट दी गई है

हिंदू देवी देवताओं का विरोध करने वाले लोगों को आज भारतीय जनता पार्टी ने टिकट दे दी जिससे आज पूरा हिंदू समाज आघात पहुंचा है इसके बाद से पूरे अमरवाड़ा विधानसभा में हिंदू समाज विरोध कर रहा है । छिंदवाड़ा जिले की अमरवाड़ा सीट से बीजेपी ने मोनिका बट्टी को प्रत्‍याशी बनाया है।जिसके खिलाफ आज हजारों कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतर का विरोध प्रदर्शन किया है । भाजपा कार्यकर्ता एवं हिंदू संगठनों को कहना है कि सनातन विरोधी मोनिका बट्टी को भाजपा ने टिकट देकर हिंदू संगठन एवं भाजपा के कार्यकर्ताओं के साथ धोखा किया है। जिसको कभी भी हिन्दू समाज एंव भाजपा के कार्यकर्ता स्वीकार नहीं करेंगे लगभग 700 कार्यकर्ताओ ने टिकट वदलने की मांग करते हुए प्रदेश अध्य्क्ष के नाम सामूहिक इस्तीफा दिया और कहा की प्रत्‍याशी बदले अन्यथा हमारा सामूहिक इस्तीफा भाजपा संगठन स्वीकार करे.