Home MORE ‘विद्यालय विद्यार्थी परिषद् अलंकरण’ तथा ‘विद्यार्थी परामर्श’ का आयोजन

‘विद्यालय विद्यार्थी परिषद् अलंकरण’ तथा ‘विद्यार्थी परामर्श’ का आयोजन

केन्द्रीय विद्यालय क्र 1,छिन्दवाड़ा में हुआ आयोजन

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा:के.वि. क्र 1,छिन्दवाड़ा मे दिनाँक 30-09-23 को विद्यालय विद्यार्थी परिषद् का अलंकरण समारोह छिंदवाड़ा जिले के पुलिस अधीक्षक माननीय विनायक वर्मा जी के मुख्यातिथ्य एवं प्राचार्य श्री हरि प्रसाद धारकर जी की अध्यक्षता में आज प्रात: 10.00 बजे से 11.00 बजे के मध्य संपन्न किया गया | विद्यालय कप्तान हर्षित कनौजिया, सौम्या सोनी प्रथम पाली तथा मयंक शर्मा, महक मंडराह द्वितीय पाली; उपकप्तान पीयूष भावरकर, कोंकणा हालदार प्रथम पाली तथा आयुष नागवंशी, भूमि भलावी द्वितीय पाली के साथ क्रीडा कप्तान निरुपम जैन, श्रेया सेंगर प्रथम पाली तथा हिमांशु वर्मा, अमरुषा द्वितीय पाली से नामित और अलंकृत किए गए | साथ ही प्रथम पाली में शिवाजी सदन से कप्तान कनिष्क साहनी, सारा जोशी, उप-कप्तान निकुंज डेहरिया, अंविता खरे, टैगोर सदन से कप्तान अनिकेत विस्वास, ख़ुशी ठाकुर, उप-कप्तान प्रतीक बडके, कल्याणी सिंह, अशोक सदन से कप्तान चंचलेश धुर्वे, नंदिनी ठाकुर, उप-कप्तान प्रतीक गढ़ेवाल, कौशिकी मिश्रा, और रमन सदन से कप्तान पुष्पेंद्र वाक्सर, महक सोनावंशी, उप-कप्तान अर्पण जगनायक, रिफत कुरैशी को भी इस अवसर पर अलंकृत किया गया है | इसी क्रम में द्वितीय पाली में शिवाजी सदन से कप्तान अक्षर घोडगे, मानसी शर्मा, उप-कप्तान वेदान्त असोलकर, सुदीक्षा डेहरिया, टैगोर सदन से कप्तान मयंक वर्मा, पूर्णिमा जगदले, उप-कप्तान आदित्य भट्ट, वैशाली साहू, अशोक सदन से कप्तान योमित पवार, तृप्ति दुबे, उप-कप्तान अभिराज चौरसिया, कृतिका भारती, और रमन सदन से कप्तान वरुण नागरे, फलक खान, उप-कप्तान यश नारापुरे, अलिशा खान को भी नामांकित और अलंकृत किया गया है | जिला पुलिस अधीक्षक, प्राचार्य और उप-प्राचार्य की उपस्थिति में चारों सदनों के ध्वज के साथ विद्यालय ध्वज के नीचे विद्यालय और सदन के सभी नामित पदाधिकारियों ने शपथ ग्रहण की | कर्तव्य बोध के प्रति जागरुक करते हुए श्री विनायक वर्मा, श्री हरि प्रसाद धारकर और श्री दया शंकर दीवान के साथ विद्यालय परिवार ने सभी को शुभकामनाएं और बधाई प्रदान की |
कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में 11.15 बजे से 12.30 बजे तक छिंदवाड़ा जिले के पुलिस अधीक्षक माननीय विनायक वर्मा जी ने विद्यालय प्राचार्य श्री हरि प्रसाद धारकर, उप-प्राचार्य श्री दया शंकर दीवान, वरिष्ठ अध्यापक श्री बिपिन झा की उपस्तिथि में कक्षा नवीं से बारहवीं तक के विद्यार्थियों के लिए संघ एवं राज्य लोक सेवा आयोग के लिए तैयारी करने और मानसिक, शारीरिक तथा बौद्धिक रूप से बेहतर बनने के लिए सुझाव प्रदान किए | इस दौरान श्री वर्मा जी ने विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत की गई शंकाओं और विभिन्न उलझनों का भी निराकरण किया | अंत में उप-प्राचार्य द्वारा सभी गणमान्य साथियों का आभार व्यक्त किया गया | कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री बिपिन झा के नेतृत्व में सर्वश्री कपिल साहू, सतीश नाग, राम कुमार जंघेला, धनराज, रामकुमार वर्मा, दौलत राम नागवंशी, हिमांशु जायसवाल, श्रीमती अनुराधा तिवारी, निशा यादव, सुप्रिया द्विवेदी, जूली सिंघई, शैलजा डहेरिया, नीलेश और दीनानाथ पवार के साथ विद्यालय परिवार के सभी साथियों ने लगातार कार्य किया |