Home MORE ग्राम पंचायत मनरेगा मैटो ने तिरंगा आक्रोश रैली निकाल कर मुख्यमंत्री के...

ग्राम पंचायत मनरेगा मैटो ने तिरंगा आक्रोश रैली निकाल कर मुख्यमंत्री के नाम सोपा ज्ञापन

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा।ग्राम पंचायत मनरेगा मेट संगठन के जिला अध्यक्ष मधु कुमार यादव एवं आउटसोर्स अस्थाई ठेका कर्मचारी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष वासुदेव शर्मा की उपस्थिति में दशहरा मैदान से गोलगंज होते हुए मैटो द्वारा तिरंगा आक्रोश रैली निकाली गई और चक्का जाम करते हुए विरोध प्रदर्शन किया गया,मनरेगा मैटो द्वारा तिरंगा आक्रोश रेली में महिला मेटो की भी बड़ी संख्या में हुंकार भरती नजर आईlजिला प्रशासन को अवगत कराते हुए मैटो के साथ हो रहे अन्याय को लेकर मैटो ने कहां हमसे 12 महीने का काम लिया जाता है और हमें मासिक वेतन नहीं दिया जाता हम जमीनी स्तर पर काम करते हैं और सरकार हमारे तरफ ध्यान नहीं दे रही है मैटो ने हूंकार भरते हुए कहा जो मैट हित की बात करेगा वही मध्य प्रदेश में राज्य करेगा, मैटो ने कहा माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा हम मेटो की महापंचायत बुलाई जाएlमैटो ने कहां मनरेगा मैटो को नियमित कर 12 महीने का काम दिया जाए l एक निश्चित मानदेय तय कर कलेक्टर दर पर मैटो का भुगतान किया जाए ऐसे ही 6 सूत्री मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सोपा गया,तिरंगा आक्रोश रैली में संगठन के जिलाध्यक्ष मधु कुमार यादव,की जिला उपाध्यक्ष बलिराम हरसुले, विशाल अम्रे, जिला महामंत्री बेलबंसी , प्रकाश उईके सहित छिंदवाड़ा जिले की सभी ग्राम पंचायत में कार्यरत मैट साथी एवं महिला मेट बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें