Home MORE अमरवाड़ा हर्रई शासकीय महाविद्यालय मे एम०एस ०सी०,एम०काम संकाय खोले जाने की मांग

अमरवाड़ा हर्रई शासकीय महाविद्यालय मे एम०एस ०सी०,एम०काम संकाय खोले जाने की मांग

राज्यपाल के नाम जिला एनएसयूआई व अमरवाडा विधानसभा एनएसयूआई ने धरना प्रदर्शन कर SDM अमरवाड़ा को ज्ञापन सौंपा

अमरवाडा विधानसभा में महाविद्यालय और स्कूलों विभिन्न मांगों को लेकर थाना और SDM कार्यालय का घेराव

सतपुड़ा एक्सप्रेस अमरवाड़ा : विधानसभा अमरवाड़ा में महाविद्यालय और स्कूलों की अनियमितताओं को लेकर विभिन्न मांगों के साथ थाना और SDM कार्यालय का घेराव कर राज्यपाल के नाम जिला एनएसयूआई व अमरवाडा विधानसभा एनएसयूआई और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन कर SDM अमरवाड़ा को ज्ञापन सौंपा।

अमरवाड़ा व हर्रई शासकीय महाविद्यालय मे एम०एस ०सी०,एम०काम संकाय खोले जाने की मांग लगातार लम्बे समय से हो रही है किंतु राज्य सरकार के द्वारा आज तक कोई उचित कदम नहीं उठाया गया है महाविद्यालय के विद्यार्थी को छात्रवृत्ति समय पर प्रदान नहीं की जा रही है छात्र-छात्राओं के परीक्षा देने के बाद भी 1-2 साल तक रिजल्ट नही आ रहे है कालेजो में पूरी की पूरी कक्षा को फेल कर दिया जाता है तथा छात्र-छात्राओं को अपसेसेंट कर दिया जाता है और जो सालभर अपसेंट रहते है और पपेर देते है उनको पास कर दिया जाता है। अमरवाड़ा बस स्टेट से कालेज चार किलोमीटर दूर है के विद्यार्थी के लिए आटो बस की सुविधा प्रदान किया जाये व जो ग्रामीण क्षेत्रो से बस में आना जाना करते है उनके लिए पास बनाया जावे। NSUI का आरोप है की 12 बी प्रायवेट के फार्म जो भरे जाते है उसको सभी आनलाईन सेंटर मे उसकी सुविधा प्रदान नहीं की जा रही है प्राचार्य को फायदा पहुंचाने के लिए एक दुकान में फार्म भरवाने का दवाब बनाया जाता है

क्षेत्र में संचालित प्राइवेट स्कूल पर कोई अंकुश नहीं है प्रायवेट स्कूलो के व्दारा बच्चे की फीस नही दी जाती है तो उनके बच्चों को बस से उतार दिया जता है और जब जक फीस जमा नही होती स्कूलो से उनको भगाया जाता है उसी तरह प्रायवेट स्कूल की पुस्तक काफी को भी सभी दुकानों में उपलब्ध कराया जाये क्योकि एक ही दुकान मे मिलने के कारण महंगे दामों उपलब्ध हो रही है।

NSUI कांग्रेस का आरोप है की मुख़्यमंत्री द्वारा अमरवाड़ा बिधानसभा में कांग्रेस का विधायक होने के कारण भाजपा सरकार विकास कार्यो में क्षेत्र की अवहेलना कर रही है मांगो का तुरंत निराकरण किया जाये अन्यथा उग्र आंदोलन की चेतावनी दी.धरना में NSUI जिला अध्यक्ष अजय ठाकुर ,सांसद प्रतिनिधि भूपेंद्र पटेल,बिधायक प्रतिनिधि दीपक नेमा, विनोद चौरसिया सहित सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे।