Home MORE स्वेटर पाकर खिल उठा बच्चों का चेहरा

स्वेटर पाकर खिल उठा बच्चों का चेहरा

सौसर-आज आदिवासी क्षेत्र की शासकीय हाईस्कूल खाण्डसिवनी में जिला पंचायत सदस्य संदीप मोहोड़ हस्ते स्वेटर वितरण किया गया। कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष संजय भुते, भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मोरेश्वर मरसकोले, पूर्व जप सदस्य रामेश्वर कवडेती, रवि निर्गुड़े,दिलिप हेडाऊ, सरपंच रमेश परतेती, प्राचार्य केदारनाथ मांगे, भीमराव सोमकुवर, सुरेश ठाकरे मंचासीन थे। अवसर पर बोलते हुए श्री मोहोड़ ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा आदिवासी क्षेत्र के शिक्षा का स्तर सुधारने का कार्य किया जा रहा है। योजनाओं के माध्यम आज होनहार बच्चे उच्च शिक्षा के लिए विदेश तक पढ़ रहे है। आप देश का भविष्य हो, कठोर परिश्रम कर अपना भविष्य निर्माण करे। इसके अलावा जप अध्यक्ष श्री भुते, श्री मरसकोले ने भी विचार रखे। कहा कि पूर्व शिक्षा मंत्री नानाभाऊ मोहोड़ के प्रयासों से खण्डसिवनी में उन्नयन हाईस्कूल 2017 में बना है। विधायक भाजपा सरकार पर दोष मढ़कर अपनी जिम्मेदारी से भाग रहे है। प्रास्ताविक उद्बोधन में प्राचार्य श्री मांगे ने विद्यालय की समस्याओं पर ध्यानाकर्षण किया। अवसर पर कक्षा 1 से 10 वी तक के कुल 147 छात्रों को स्वेटर वितरित किया गया। कार्यक्रम की सफलतार्थ शिक्षक मनीषा डोंगरे, किरण हिंगवे, सुरैया यासीन, सफिया शेख, सरफुरिया शेख ने प्रयास किये।