टिकट को लेकर पार्टी में असंतोष हो सकता है लेकिन अंतिम निर्णय में पूरी पार्टी प्रत्याशी के साथ है
सतपुड़ा एक्सप्रेस अमरवाड़ा:विधायक प्रवास योजना के अंतर्गत भाजपा राष्ट्रीय नेतृत्व में पूरे मध्य प्रदेश की 230 विधानसभाओं में दूसरे राज्यों के वरिष्ठ विधायकों को 7 दिनों के लिए पूरे विधानसभा क्षेत्र में प्रवास कर क्षेत्र का दौरा करते हुए क्षेत्र की वस्तुस्थिति की स्पष्ट जानकारी प्राप्त करने के दायित्व सौंपा था जिसके अनुसार अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में पूर्व राज्यसभा सांसद एवं वर्तमान मुंबई के विधायक रणजीत सिंह मोहित पाटील ने पूरे क्षेत्र का दौरा कर आज अंतिम दिवस में प्रेस वार्ता को संबोधित किया।
सतपुड़ा एक्सप्रेस से पूछे गए सवालों के जवाब में श्री पाटिल टिकटों के वितरण को लेकर हो रहे असंतोष के विषय में कहा कि टिकट को लेकर पार्टी में असंतोष हो सकता है लेकिन अंतिम निर्णय में पूरी पार्टी प्रत्याशी के साथ है
विधानसभा प्रवास के दौरान क्षेत्र में हुए विभिन्न बैठकों एवं कार्यक्रमों से विधानसभा क्षेत्र अमरवाड़ा में संगठन की मजबूती को देखते हुए और डबल इंजन की सरकार प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की योजनाएं एवं मुख्यमंत्री की कल्याणकारी योजना के कारण क्षेत्र की जनता इस बार निश्चित रूप से अमरवाड़ा विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी के विधायक को चुनाव जिताएगी ऐसा विश्वास जाहिर किया। अमरवाड़ा के विधायक अमरवाड़ा के विधानसभा की टिकट को लेकर किए गए सवाल में की क्या अमरवाड़ा में भी टिकट घोषित होने के दौरान पार्टी में आंतरिक का असंतोष होगा तो श्री पाटिल ने कहा अमरवाड़ा में संगठन मजबूत है और निश्चित ही इस बार अमरवाड़ा में भारतीय जनता पार्टी का विधायक निर्वाचित होकर आएगा। प्रेसवार्ता में लोकसभा के प्रभारी अशोक यादव जिले के महामंत्री टीकाराम चंद्रवंशी जिला उपाध्यक्ष हजारीलाल साहू विधानसभा विस्तारक शशि भूषण सिंह नगर पालिका अध्यक्ष प्रीति नितिन तिवारी जनपद अध्यक्ष निलेश कंगाली, रामनारायण परतेती व भाजपा के कार्यकर्ता प्रेस प्रतिनिधी उपस्थित रहे।