Home MORE प्रभारी मंत्री की मौजूदगी में पांढुर्णा में बाहृरी प्रत्याशी का हुआ विरोध

प्रभारी मंत्री की मौजूदगी में पांढुर्णा में बाहृरी प्रत्याशी का हुआ विरोध

कार्यकर्ता सम्मेलन में बाहरी प्रत्याशी के खिलाफ फूटा आक्रोश

पांढुर्णा विधानसभा सीट में भाजपा का फंसा पेंच

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा।केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश पर पांढुर्णा में कार्यकर्ता सम्मेलन लेने पहुंचे कृषि मंत्री कमल पटेल के सामने भाजपा के स्थानीय नेताओं व कार्यकर्ताओं ने बाहरी प्रत्याशी प्रकाश उइके के विरोध में जमकर नारेबाजी करते हुए विरोध व्यक्त किया।आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा के द्वारा जारी की गई विधायक प्रत्याशियों की सूची के बाद छिंदवाड़ा में भाजपा को स्थानीय पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं की नाराजगी का सामना करना पड़ रहा है। छिंदवाड़ा की पांढुर्णा विधानसभा सीट से भाजपा ने बाहरी प्रत्याशी प्रकाश उइके का नाम तय किया, जिसके बाद से यहां विरोध के स्वर ऊंचे होने लगे है।
पांढुरना भारतीय जनता पार्टी द्वारा शहर के सरगम टाकीज में स्थानीय समस्त भाजपा मंडलों एवं कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में कृषि मंत्री कमल पटेल द्वारा कार्यकर्ता सम्मेलन में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया लेकिन संबोधन के दौरान बहारी प्रत्याशी प्रकाश ऊईके को लेकर कुछ भाजपा कार्यकर्ताओं की नाराजगी साफ तौर पर दिखी । जैसे तैसे मंत्री ने कार्यकर्ताओं को समझाइश दी और संकल्प दिलाया कि भारतीय जनता पार्टी को छिंदवाड़ा जिले में जीत दिलाना होगी । समस्त कार्यकर्ताओं द्वारा अपने-अपने बूथ पर जिम्मेदारी लेकर जीत दिलानी होगी । इस कार्यकर्ता सम्मेलन के चलते शहर के कुछ भाजपा नेता की नाराजगी साफ तौर पर देखी गई ।वहीं दूसरी ओर शहर के पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस स्थित पांडूना जिला बनाओ समिति द्वारा मंत्री जी को ज्ञापन सौंपकर जिले बनाने की मांग को लेकर अपनी बात रखी। गौरतलब है कि पांढुरना जिला बनाने की घोषणा पूर्व में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा की गई थी।