सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा। पांढुर्ना विकासखंड के काराघाट कामठी से सैकड़ों की संख्या में विद्यार्थी और अभिभावक अपने गांव में संचालित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय काराघाट कामठी मैं नियमित शिक्षकों की मांग को लेकर जिला मुख्यालय कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे जहां ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया।ग्रामीणों ने बताया कि हम अपने गांव में संचालित स्कूल में ताला डालकर आए हैं जब तक प्रशासन द्वारा नियमित शिक्षकों की नियुक्ति नहीं की जाती हमारा अपने बच्चों को स्कूल भेजने का कोई मतलब ही नहीं है इसलिए उस स्कूल को बंद कर दिया जाए गौरतलब है कि विगत दिनों नियमित शिक्षकों की मांग को लेकर ग्रामीणों द्वारा जिला मुख्यालय में ज्ञापन सौंपा गया था ग्रामीणों के इस कदम से तुरंत हरकत में आए जिला प्रशासन द्वारा काराघाट कामठी के स्कूल में 4 शिक्षकों की पदस्थापना की है इस आशय के आदेश आज जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा जारी कर दिए गए हैं।
अतिथि शिक्षकों के भरोसे चल रहे काराघाट कामठी मिडिल स्कूल, हाई स्कूल, हायर सेकेंडरी स्कूल