Home MORE बनखेड़ी से सिवनी मालवा तक कांग्रेसियों ने किया मुख्यमंत्री का विरोध ,...

बनखेड़ी से सिवनी मालवा तक कांग्रेसियों ने किया मुख्यमंत्री का विरोध , कांग्रेसियो को किया गिरफतार

पटवारी भर्ती घोटाला, महिलाओं, आदिवासियों पर अत्याचार, बढ़ती मेंहगाई, बेरोजगारी, परेशान किसानों के लिए सवाल करने जा रहे नर्मदापुरम कांग्रेस पदाधिकारियों को पुलिस ने रास्ते मे रोककर हिरासत में लिया

जिला कांग्रेस ने गिरफ्तारी को बताया अलोकतांत्रिक, कहा अपनी बात कहने से रोकना तानाशाही है

सतपुड़ा एक्सप्रेस नर्मदापुरम– नर्मदापुरम जिले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बनखेड़ी और सिवनी मालवा में लाडली बहनों के कार्यक्रम में शिरकत करने आए जहां बनखेड़ी से सिवनी तक कांग्रेसियों ने उनका विरोध किया । जहां जिलाध्यक्ष पुष्पराज पटेल को घर पर ही हिरासत में लेकर नज़रबंद किया । सिवनी में मुख्यमंत्री से पटवारी भर्ती घोटाला, महिलाओं, आदिवासियों पर अत्याचार, बढ़ती मेंहगाई, बेरोजगारी, परेशान किसानों के लिए सवाल करने जा रहे कांग्रेस के कार्यकारी जिलाध्यक्ष अध्यक्ष शिवराज चंद्रोल, नगर अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी, सहित अन्य कांग्रेसियों की गाड़ी रोककर उन्हें हिरासत में लिया ।
बनखेड़ी पिपरिया में पूर्व विधायक अर्जुनलाल पलिया, नगर अध्यक्ष आनंद पलिया, पिपरिया सोहगपुर के पदाधिकारियों को गिरिफ्तार किया । नर्मदापुरम में
कांग्रेस कार्यकारी जिलाध्यक्ष शिवराज चंद्रोल, नगर कांग्रेस अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी, पूर्व नपा अध्यक्ष मीना वर्मा, वरिष्ठ कांग्रेसी बबलू राठौड़, कांग्रेस विचार विभाग अध्यक्ष भूपेश थापक, nsui विधानसभा अध्यक्ष बलवीर चौहान, युवा कांग्रेस नगर अध्यक्ष सत्यम तिवारी, युवा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष विकास आर्य, दीपसिंह सिसोदिया, अमित खत्री, अफरीद खान, सचिन निगोते, पीयूष जैन, अफराज़ खान, राजेश चौहान कक्का, हीरालाल अहिरबार, को गिरफ्तार किया । सिवनी मालवा में वरिष्ठ कांग्रेस नेता समीर शर्मा, मुकेश पटेल, नगर कांग्रेस अध्यक्ष स्वदेश शर्मा, किसान कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष सावन यादव, अभिषेक यादव, देवेंद्र कुछबंदिया, तरुण ठाकुर, विकास यादव, राजा पटेल, संतोष बकोरिया,अलीम शाह, जहीर बैग, राहुल यादव, अंशुल, आशीष दामङे, रोशन परदेसी, पार्षद- अयूब अली, मोहसिन खान,आदि कांग्रेसजनों को गिरफ्तार किया ।

थाने में कांग्रेसियों से जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि सुधीर पटेल, पिछड़ा वर्ग प्रदेश उपाध्यक्ष अजय, पूर्व जिला पंचायत सदस्य अनुग्रह गौर, हेमंत चौधरी, कुलदीप राठौड़, अभिषेक गौर, ने मुलाकात की और प्रदेश सरकार की निंदा की ।

सिवनी मालवा थाने में पहुंचकर
युवा कांग्रेस विधानसभा महासचिव मयंक दुबे और अखिलेश पांडे ने की मुलाकात

मयंक दुबे ने कहा – मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आने से पूर्व बनखेड़ी और सिवनी मालवा विधानसभा के पदाधिकारियों को पुलिस द्वारा घर से उठाकर गिरफ्तार कर लिया गया यह लोकतंत्र के खिलाफ है विरोध करना सभी का हक है और विरोध करना विपक्ष का काम है परंतु जिस तरह से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा प्रशासन को पर दबाव बनाकर लोगों को घर से पदाधिकारियों को घर से उठाकर घर में नजरबंद कर कर हमारे जिला अध्यक्ष श्री पुष्पराज जी पटेल को घर में नजरबंद किया गया और हमारे कई पदाधिकारियों को गिरफ्तार कर सिवनी मालवा तथा बनखेड़ी बनखेड़ी थाना जिला होशंगाबाद थाना सभी जगह कांग्रेसियों को गिरफ्तार कर पुलिस प्रशासन ने दबाव में आकर कांग्रेसियों को हिरासत में रखा तथा जब तक सीएम शिवराज सिंह दोनों जगह से वापस नहीं चलेगा जब तक कांग्रेसियों को छोड़ा नहीं गया जिसमें श्री महेंद्र दुबे ने सिवनी मालवा थाना पहुंचकर कांग्रेसी पदाधिकारियों से मुलाकात की और उनकी रिहाई करवाई
अखिलेश पांडे ने कहा – मध्य प्रदेश का काला दिन बना कर रखा है शिवराज सिंह चौहान ने आज जिस तरह से कांग्रेसियों को गिरफ्तार किया गया घर से यह लोकतंत्र के खिलाफ है विपक्ष का काम होता है विरोध करना जिसको शिवराज सिंह ने मजाक बना कर रखा है जब पटवारी भर्ती में व्यापमं घोटाला शिवराज सिंह चौहान करते हैं और उसका ठीकरा जनता पर फूटता है आज हजारों युवा अपना भविष्य अंधकार में देख रहे हैं परंतु शिवराज सिंह चौहान अपनी खुद की वाह वाही लूटने में लगे हैं आज शिवराज सिंह चौहान बनखेड़ी और सिवनी मालवा के दौरे पर थे जिसमें कई गिरफ्त कई पदाधिकारियों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया श्री शिवराज सिंह चौहान का बनखेड़ी के बाद सिवनी मालवा दौरा था और उनका हेलीकॉप्टर किसी कारण बस खराब होने के कारण उनको गाड़ियों से आना पड़ा तो जनता परेशान हो चुकी थी लाडली बहन ने भी परेशान हो चुकी थी जिनको ₹500 और एक साड़ी का लोग देखकर आशा कार्यकर्ताओं द्वारा शिवराज सिंह की सभा में भीड़ बढ़ाने के लिए लाया गया था परंतु सिवनी मालवा पहुंचने से पहले ही सारी लाडली बहन ने अपने मामा से बिना मिले सारी लाडली बहन ने अपने मामा से बगैर मिले सभी बसों में भरा कर वापस चली गई मामा की सरकार 4 महीने की और बची है उसके बाद भी लाडली बहनों के नाम पर इतना अफवाह फैला कर रखी है कि बता नहीं सकता

पुष्पराज पटेल- जिला कांग्रेस अध्यक्ष-

एक आदिवासी जिला पंचायत अध्यक्ष जिनको राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त है, को सरकारी कार्यक्रमो में उचित सम्मान नही देना दर्शाता है कि महिला और आदिवासियों के प्रति भाजपा और मुख्यमंत्री की क्या सोच है ।कांग्रेसियों को इस तरह बर्बरतापूर्ण गिरफ्तार करना, नज़रबंद करना अंग्रेजी हुकूमत की तानाशाही को याद दिलाता है । कांग्रेस इसकी घोर निंदा करती है ।

शिवराज चंद्रोल – कार्यकारी जिला अध्यक्ष-

मुख्यमंत्री डरे हुए है, सवालों के जवाव नही देना चाहते इसलिए कांग्रेसियों से न मिलना चाहते न जवाव देना चाहते । ऐसे तानाशाही पूर्ण गिरफ्तारी दुर्भाग्यपूर्ण है ।