नियमित शिक्षकों की पदस्थापना ना होने पर की संस्था बंद करने की मांग
सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा।पांढुर्ना विकासखंड की ग्राम पंचायत काराघाट कामठी मैं शिक्षा विभाग द्वारा संचालित मिडिल स्कूल हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी स्कूल विगत 3 वर्षों से अतिथि शिक्षकों के भरोसे चल रहा है बच्चों को भविष्य देखते हुए ग्राम पंचायत काराकाट काम की जय पदाधिकारियों और ग्रामीणों ने छिंदवाड़ा कलेक्ट्रेट पहुंचकर नियमित शिक्षकों की पदस्थापना हेतु कलेक्टर से जनसुनवाई में गुहार लगाई ग्रामीणों का कहना है कि हमारे ग्राम काराघाट कामठी में कक्षा 6वीं से 12वी तक स्कुल संचालित है किंतु विगत 3 वर्षों से इस संस्था में एक भी नियमित शिक्षक पदस्थ नहीं है । हमारे बच्चों का भविष्य अंधकार में है। शीघ्र ही शिक्षको की नियुक्ति कि जाये या इस संस्था को बंद करा दिया जाये क्योकि इस संस्था मे एक शिक्षक न होने के कारण विगत 3 वर्षों से रिजल्ट खराब है इस प्रकार कि स्थिति में बच्चों को स्कुल भेजना या नहीं भेजना एक बराबर होगा।
ग्रामीणों की मांग है कि शा.उ.मा.वि. काराघाट कामठी में विषयवार शिक्षकों की पदपुर्ति किये जाने कि कृपा करेंगे तो अति दया होगी ग्रामीणों ने बताया कि छठवीं से बारहवीं तक के स्कूलों में विद्यार्थियों की संख्या 350 है दूसरे ग्राम में पदस्थ प्राथमिक शिक्षक को प्रभारी प्राचार्य बनाया गया है 3 वर्षों से सभी कक्षाएं अतिथि शिक्षकों के भरोसे चल रही है इस अवसर पर सरपंच ग्राम पंचायत काराघाट,कामठी,उपसरपंच भगवानसा उइके,
प्रेमसिंग,बसन्त डोगर (पंच), राधे श्याम गोयते बाजेराव देशमुख , सहित सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे