Home MORE अनुदान पर कृषि यंत्र और सिंचाई उपकरण के लक्ष्य जारी हुए

अनुदान पर कृषि यंत्र और सिंचाई उपकरण के लक्ष्य जारी हुए

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

जो कृषक पूर्व से पोर्टल पर पंजीकृत है वे आधार ओटीपी के माध्यम से लॉगिन कर आवेदन प्रस्तुत कर सकते है

नये कृषकों को आवेदन करने से पूर्व बायोमैट्रिक आधार अथेन्टिकेशन के माध्यम से पंजीयन कराना अनिवार्य होगा

पंजीयन की प्रक्रिया पोर्टल पर प्रारम्भ है

सतपुड़ा एक्सप्रेस भोपाल:वर्ष 2023- 2024 हेतु विभिन्न योजनाओं अंतर्गत सिंचाई उपकरणों एवं कृषि यंत्रों हेतु दिनांक 17 जुलाई 2023 दोपहर 12 बजे से 31 जुलाई 2023 तक पोर्टल पर कृषक अपने आवेदन प्रस्तुत कर सकेंगे। प्राप्त आवेदनों में से लक्ष्यों के विरूद्ध ऑनलाइन लॉटरी दिनांक 01 अगस्त 2023 को सम्पादित की जावेगी।
लक्ष्यों का विवरण :
प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना (माइक्रो इरीगेशन)- स्प्रिंकलर सेट, ड्रिप सिस्टम
राष्ट्रीय मिशन ऑन ईडिबल ऑइल तिलहन – स्प्रिंकलर सेट, पंपसेट(डीजल/विद्युत), पाईप लाईन सेट
खाद्य एवं पोषण सुरक्षा दलहन – स्प्रिंकलर सेट, पाईप लाईन सेट, पंपसेट(डीजल/विद्युत)
खाद्य एवं पोषण सुरक्षा गेहूँ – स्प्रिंकलर सेट, पाईप लाईन सेट, पंपसेट(डीजल/विद्युत), रेनगन सिस्टम (जिले कटनी,सिवनी,सागर, पन्ना, टीकमगढ़, छतरपुर, रीवा, सीधी,सतना, खंडवा, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, रायसेन, विदिशा, राजगढ़, निवाड़ी हेतु। )
खाद्य एवं पोषण सुरक्षा टरफा – स्प्रिंकलर सेट, पाईप लाईन सेट (जिले जबलपुर, कटनी, बालाघाट, छिंदवाड़ा, सिवनी, डिण्डोरी, नरसिंगपुर, दमोह, पन्ना, रीवा, सीधी, सिंगरोली, सतना, शहडोल, उमरिया, अनूपपुर, रायसेन, होशंगाबाद, बैतूल हेतु। )
खाद्य एवं पोषण सुरक्षा धान- पाईप लाईन सेट, पंपसेट(डीजल/विद्युत) (जिले कटनी, मंडला, डिण्डोरी, दमोह, पन्ना, रीवा, सीधी, अनूपपुर हेतु। )
बुंदेलखंड विशेष पैकेज दलहन- स्प्रिंकलर सेट, पाईप लाईन सेट, पंपसेट(डीजल/विद्युत) ( सागर,दमोह, पन्ना, टीकमगढ़,छतरपुर, दतिया, निवाड़ी )

किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग - DBT


अटल भूजल योजनांतर्गत वर्ष 2023-24 के (निम्न लिखित 9 विकासखंड) स्प्रिंकलर सेट, ड्रिप सिस्टम एवं पाईप लाईन सेट, रेनगन सिस्टम के लक्ष्य पोर्टल पर प्रदर्शित किये जा रहे हैं, कृषक सिंचाई उपकरणों हेतु आवेदन ई-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल पर दिनांक (06.06.2023 दोपहर 12:00)बजे से कर सकेंगें।
विकासखंड का विवरण :-
छतरपुर- छतरपुर, नौगांव, राजनगर
टीकमगढ़- पालेरा, बलदेवगढ
दमोह- पथरिया
निवाड़ी- निवारी
पन्ना- अजयगढ
सागर- सागर

अनुदान पर कृषि यंत्र

किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग - DBT

वर्ष 2023-24 हेतु दिनांक 17 जुलाई 2023 दोपहर 12 बजे से 27 जुलाई 2023 तक कृषि यंत्र पावर टिलर -८ बी.एच.पी से अधिक, पावर वीडर , पॉवर स्प्रेयर / बूम स्प्रेयर (ट्रेक्टर चलित), क्लीनर-कम-ग्रेडर, सीड ड्रिल एवं सीड कम फ़र्टिलाइज़र ड्रिल/जीरो टिल सीड कम फर्टीलाइजर ड्रिल/ग्राउंडनट प्लांटर/ रेज्ड बेड प्लान्टर/ रिजफरो प्लान्टर/मल्टीक्रॉप प्लान्टर के जिलेवार लक्ष्य जारी किये जा रहे है। प्राप्त आवेदनों में से लक्ष्यों के विरूद्ध लॉटरी दिनांक 28 जुलाई 2023 को सम्पादित की जायेगी। लॉटरी उपरांत चयनित कृषकों की सूची एवं प्रतीक्षा सूची पोर्टल पर दोपहर 03 बजे प्रदर्शित की जावेगी।

कृषक स्वयं के बैंक खाते से निम्नानुसार धरोहर राशि का डिमांड ड्राफ्ट (डीडी) सम्बंधित जिले के सहायक कृषि यंत्री (देखने हेतु क्लिक करें) के नाम से बनवाकर ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं:
पावर टिलर -८ बी.एच.पी से अधिक – रू. 5000 /- धरोहर राशि का डिमांड ड्राफ्ट (डीडी)
क्लीनर-कम-ग्रेडर – रू. 5000 /- धरोहर राशि का डिमांड ड्राफ्ट (डीडी)
पावर वीडर – रू. 2000 /- धरोहर राशि का डिमांड ड्राफ्ट (डीडी)
पॉवर स्प्रेयर / बूम स्प्रेयर (ट्रेक्टर चलित)- रू.2000 /- धरोहर राशि का डिमांड ड्राफ्ट (डीडी)
सीड ड्रिल – रू. 2000 /- धरोहर राशि का डिमांड ड्राफ्ट (डीडी)
सीड कम फ़र्टिलाइज़र ड्रिल/जीरो टिल सीड कम फर्टीलाइजर ड्रिल/ग्राउंडनट प्लांटर/ रेज्ड बेड प्लान्टर/ रिजफरो प्लान्टर/मल्टीक्रॉप प्लान्टर – रू. 2000 /- धरोहर राशि का डिमांड ड्राफ्ट (डीडी)

नोट :- 1. पंजीयन में डिमांड ड्राफ्ट (डीडी) निश्चित राशि से कम का होने पर आवेदन अमान्य किया जाएगा।
2. बैंक ड्राफ्ट केवल आवेदनकर्ता के नाम से तैयार कराकर प्रस्तुत करना अनिवार्य है अन्यथा आवेदन आवेदन निरस्त हो जाएगा।

“मॉंग अनुसार” श्रेणी के यंत्रों हेतु आवेदन प्रक्रिया
ई – कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल के माध्यम से नवीन तकनीक के चिन्हित उन्नत कृषि यंत्रों पर “मॉंग अनुसार” (ऑन डिमांड) श्रेणी अंतर्गत अनुदान उपलब्ध कराने की सुविधा दी गई है। इस हेतु उन्नत कृषि यंत्र चिन्हित किये गये है। इन यंत्रों हेतु आवेदन प्रस्तुत किये जाने हेतु निम्नानुसार प्रक्रिया अपनाई जावेगी-

  1. “मॉंग अनुसार श्रेणी” के यंत्रों हेतु भी आवेदन सामान्य प्रक्रिया अनुसार ही किये जाने होंगें। इन यंत्रों हेतु पृथक से लक्ष्य जारी नहीं कि‍ये जावेगे।
  2. इस श्रेणी अंतर्गत चिन्हित यंत्रों के लिए प्राप्त आवेदनों हेतु लॉटरी नही की जावेगी तथा उपलब्ध बजट के आधार पर संचालनालय स्तर से आवेदनों को अनुमोदित किया जायेगा। अनुमोदित होने पर कृषक का आवेदन पोर्टल पर चयनित कृषकों की सूची में प्रदर्शित किया जायेगा। अनुमोदन की सूचना कृषक को एस.एम.एस. के माध्यम से दी जायेगी।
  3. इस श्रेणी अंतर्गत अनुमोदित आवेदनों में डीलर चयन तथा आगे की समस्त प्रक्रियाएं तथा समयावधि, लॉटरी उपरांत चयनित कृषकों की प्रक्रिया के सामान ही रहेगी।कृषको को सूचित किया जाता है कि वर्तमान में निम्नानुसार कृषी यंत्रों को मांग अनुसार श्रेणी में रखा गया हैं।

पैडी (राइस) ट्रांसप्लांटर
बेलर
हे रेक
हैप्पी सीडर / सुपर सीडर
न्यूमेटिक प्लांटर
पावर हैरो
बैकहो ट्रेक्टर चलित (35 H.P से अधिक ट्रेक्टर हेतु )
स्वचालित हाई ग्राउंड क्लियरेंस स्प्रेयर – बूम टाईप
हाइड्रॉलिक प्रेस स्ट्रॉ बेलर (ट्रेक्टर चलित )
पशु निवारक बायो अकॉस्टिक यंत्र- (आवेदन हेतु डिमांड ड्राफ्ट (डीडी) की आवश्यकता नहीं है। )
(इच्छुक कृषक निर्धारित धरोहर राशि रु.5000/- का डिमांड ड्राफ्ट (डीडी) बनवाकर इस श्रेणी अंतर्गत ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं।)
नोट:

आवेदन प्रस्तुत करते समय आवेदकों को उपयुक्त राशि के बैंक ड्राफ्ट जो उनके जिले के सहायक कृषि यंत्री (देखने हेतु क्लिक करें) के नाम से बना कर स्कैन करके पोर्टल पर अपलोड करना होगा ।
“मॉंग अनुसार” श्रेणी अंतर्गत दिए जा रहे कृषि यंत्रों के लिए कृषक अपने आवेदन अगली सूचना तक प्रस्तुत कर सकतें हैं।
पंजीयन में डिमांड ड्राफ्ट (डीडी) निश्चित राशि से कम का होने पर आवेदन अमान्य किया जाएगा।
बैंक ड्राफ्ट केवल आवेदनकर्ता के नाम से तैयार कराकर प्रस्तुत करना अनिवार्य है अन्यथा आवेदन आवेदन निरस्त हो जाएगा।
—XXX—

प्रिय किसान भाइयों प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के अंतर्गत ड्रिप ,स्प्रिंकलर एवं विद्युत पंप के पंजीयन प्रारंभ है किसान भाइयों से अनुरोध है जल्द से जल्द पंजीयन करवा कर अनुदान का लाभ प्राप्त करें ऑनलाइन पंजीयन हेतु आपका विश्वसनीय प्रतिष्ठान शिवाय डिजिटल सैंट्रल बैंक के सामने (गणेश किराना के ऊपर) बारात घर कॉम्पलेक्स मैन रोड अमरवाड़ा:अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें:आलोक सूर्यवंशी 8817448817**9300882600

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें