Home MORE पेंच टाइगर रिजर्व में इस वर्ष 177285 पर्यटकों ने किया भ्रमण

पेंच टाइगर रिजर्व में इस वर्ष 177285 पर्यटकों ने किया भ्रमण


सतपुड़ा एक्सप्रेस छिन्दवाड़ा/ पेंच टाइगर रिजर्व के कोर जोन में सिवनी क्षेत्र के कर्माझिरी व टुरिया और छिंदवाडा जिले में स्थित जमतरा पर्यटन जोन में से पेंच टाइगर रिजर्व में इस वर्ष कुल 177285 पर्यटकों द्वारा भ्रमण किया गया तथा कोर क्षेत्र में 106613 पर्यटकों व बफर जोन में 70673 पर्यटकों ने भ्रमण किया । प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान बफर में सफर योजना के अंतर्गत निर्धारित क्षेत्रों में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिये प्रोत्साहित करते हैं तथा इस दृष्टि से कोर क्षेत्रों के 70 प्रतिशत के बराबर पर्यटकों का आना एक बड़ी उपलब्धि है। पेंच टाइगर रिजर्व में इस वर्ष के पर्यटन सीजन में कोर परिक्षेत्र में पर्यटन बंद हो गया है, किंतु बफर जोन के रूखड, मासुरनाला, खवासा, तेलिया, टिकाडी, कुंभपानी में पर्यटन अभी भी जारी है।
पेंच टाइगर रिजर्व सिवनी से प्राप्त जानकारी के अनुसार पर्यटन वर्ष 2022-23 में माह जुलाई 2022 से जून 2023 तक 169345 भारतीय व 7940 विदेशी पर्यटकों ने भ्रमण किया । इसमें माह जुलाई 2022 में 2728 भारतीय व 28 विदेशी, अगस्त में 4488 भारतीय व 25 विदेशी, सितंबर में 5217 भारतीय व 103 विदेशी, अक्टूबर में 19560 भारतीय व 209 विदेशी, नवंबर में 18312 भारतीय व 1096 विदेशी, दिसंबर में 23625 भारतीय व 692 विदेशी, जनवरी 2023 में 17852 भारतीय व 673 विदेशी, फरवरी में 11232 भारतीय व 1563 विदेशी, मार्च में 12615 भारतीय व 1658 विदेशी, अप्रैल में 17113 भारतीय व 1444 विदेशी, मई में 19678 भारतीय व 286 विदेशी और जून में 16925 भारतीय व 163 विदेशी पर्यटकों द्वारा किया गया भ्रमण शामिल है ।

कंपीटिसन एग्जाम की तैयारी अब आपके शहर छिंदवाड़ा में वीडियो में देखिए पूरी जानकारी…