Home MORE उफनती नदी को पार कर स्कूल जाते हैं हम..

उफनती नदी को पार कर स्कूल जाते हैं हम..


सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा।छिंदवाड़ा जिले के जुन्नारदेव विकासखंड ग्राम डूगालाम के विद्यार्थी को बरसात के दिनों में उफनती नदी को पार कर स्कूल जाना और वापस आना पड़ता है कभी-कभी नदी में बहुत तेज बहाव होने के कारण हम स्कूल जा ही नहीं पाते या घर वापस आने के लिए सुनसान नदी के पर उफनती नदी के शांत होने का इंतजार करना पड़ता है

मंगलवार को जिला मुख्यालय जनसुनवाई में ग्राम पंचायत चिकट बर्री के ग्राम पिपरिया के ढाना डूगालाम के निवासी छात्र-छात्राएं अपने अभिभावकों के साथ जनसुनवाई में पहुंचे उन्होंने शीघ्र ही कन्हान नदी का पुलिया बनवाने या ग्राम में स्कूल खुलवाने की मांग की बारिश के दौरान उफनती नदी पार कर स्कूल जाने में किसी बड़ी घटना का अंदेशा हमेशा ही बना रहता है कुछ विद्यार्थी अपनी बात सुनते रोने लगे स्कूल नहीं जाने पर मैडम डांटती पर हम क्या करें नदी में पानी होने के कारण हम स्कूल नहीं जा पाते हैं।