Home MORE आंगनबाड़ी कार्यकर्ता – सहायिका के लिए सीएम शिवराज ने खोला पिटारा

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता – सहायिका के लिए सीएम शिवराज ने खोला पिटारा

सतपुड़ा एक्सप्रेस भोपाल।आज रविवार को भेल दशहरा मैदान पर भारतीय मजदूर संघ (बीएमएस) द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका संघ का महासम्मेलन आयोजित गया।सम्मेलन में प्रदेश भर की लगभग 10 हजार कार्यकर्ता और सहायिका मौजूद थीं।

सम्मेलन में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लाडली बहना के बाद आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं के मानदेय में वृद्धि की घोषणा की उन्होंने कहा कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय प्रतिमाह 10 हजार से बढ़ाकर 13 हजार कर दिया है।

इसी तरह सहायिका का मानदेय पांच हजार से बढ़ाकर साढ़े छह हजार कर दिया गया है। दोनों के मासिक मानदेय में प्रतिवर्ष एक हजार रुपए की बढ़ोतरी की जाएगी। साथ ही उन्हें लाडली बहना योजना का लाभ भी मिलेगा।

सेवानिवृत्त होने पर कार्यकर्ता को सवा लाख और सहायिका को एक लाख रुपए इकट्ठा मिलेंगे। सहायिका से कार्यकर्ता के पद पर पदोन्नति 25 प्रतिशत से बढ़ाकर 50 प्रतिशत पदों पर कर दी गई है। दोनों को सरकारी कर्मचारियों की तरह छुट्टी एवं अन्य सुविधाएं मिलेंगी। साथ ही उनका पांच लाख रुपए का स्वास्थ्य एवं दुर्घटना बीमा कराया जाएगा। गौरतलब है कि आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आम जनों के साथ-साथ शासकीय कर्मियों को भी साधने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते।