मामूली विवाद में भतीजे ने ली चाचा की जान
सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा: परासिया ब्लॉक के ग्राम जमुनिया पठार में पारिवारिक सम्पत्ति की लड़ाई में एक व्यक्ति की जान चली गई और दूसरे को गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, , मृतक का दूसरा भाई गलीचंद द्वारा बताया गया की ग्राम जमुनिया निवासी जागनेश का जमीन जायदाद संबन्धित विवाद अपने ही भाई से चल रहा था मामूली कहासुनी अचानक झगड़े का रूप ले उग्र हो गई जिसमे मृतक के भाई के पुत्र ने चाकू और लठ से हमला करके चाचा जागनेस की जान ले ली एवं बीचबचाव में मृतक का पुत्र आरोपी का चचेरा भाई धारा चंद गंभीर रूप से घायल हुआ है जिसे जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना आरंभ कर दी है।