लालबर्रा समूह जल प्रदाय योजना, जिला बालाघाट के संधारण कार्य में बिना निविदा के कार्य कराने, प्रथम दृष्ट्या बड़ी राशि का अनियमित भुगतान करने एवं गंभीर अनुशासनहीनता तथा वित्तीय अनियमितता दृष्टिगोचर होने के फलस्वरूप हुआ निलंबन
मुख्य अभियंता जबलपुर आर एस ठाकुर को छिंदवाड़ा मंडल का प्रभार मिला है
सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा :- राज्य शासन ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग छिंदवाड़ा मंडल में बड़ा फेरबदल करते हुए छिंदवाड़ा के प्रभारी अधीक्षण यंत्री एवं एवं कार्यपालन यंत्री बालाघाट अरुण श्रीवास्तव को निलंबित कर दिया है उनके स्थान पर जबलपुर एस ई श्री ठाकुर को छिंदवाड़ा मंडल का प्रभाव दिया गया है वही बालाघाट कार्यपालन यंत्री का प्रभार खंड कार्यालय परासिया छिंदवाड़ा में पदस्थ श्री बीएल उईके को दिया गया है।
श्री उईके के स्थान पर खंड कार्यालय परासिया छिंदवाड़ा का प्रभार खंड कार्यालय छिंदवाड़ा में पदस्थ प्रभारी कार्यपालन यंत्री मनोज बघेल को प्रभारी कार्यपालन यंत्री बनाया गया है अब मनोज बघेल खंड कार्यालय परासिया एवं खंड कार्यालय छिंदवाड़ा दोनों डिवीजन का कार्य संभालेंगे
पत्र क्रमांक एफ-6/5/0003/2023/1/34 राज्य शासन एतद् द्वारा अरुण श्रीवास्तव, कार्यपालन यंत्री, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, खंड बालाघाट को लालबर्रा समूह जल प्रदाय योजना, जिला बालाघाट के संधारण कार्य में बिना निविदा के कार्य कराने, प्रथम दृष्ट्या बड़ी राशि का अनियमित भुगतान करने एवं गंभीर अनुशासनहीनता तथा वित्तीय अनियमितता दृष्टिगोचर होने के फलस्वरूप मध्यप्रदेश सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम-9 के अंतर्गत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है । निलंबन अवधि में अरुण श्रीवास्तव का मुख्यालय कार्यालय, मुख्य अभियंता, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, भोपाल परिक्षेत्र, भोपाल रहेगा।

म०प्र० शासन, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, मंत्रालय भोपाल के आदेश क्रमांक एफ 6/5/0003/2023/1/34, दिनांक 29 मई 2023 के तहत् अरूण कुमार श्रीवास्तव, कार्यपालन यंत्री को लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी खण्ड, बालाघाट को उनके द्वारा की गई अनियमितताओं के फलस्वरूप तत्काल प्रभाव से निलंबित किये जानें के कारण परिक्षेत्र, जबलपुर के अधीनस्थ जल जीवन मिशन के अन्तर्गत संचालित नलजल योजनाओं के सफल क्रियान्वयन एवं ग्रीष्मकालीन पेयजल व्यवस्था को सुचारु बनाये रखने की दृष्टि से श्री बी० एल०” उईके, सहायक यंत्री, उपखण्ड परासिया को कार्यपालन यंत्री, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी खण्ड परासिया का सौंपा गया अतिरिक्त प्रभार तत्काल प्रभाव से वापस लेते हुए कार्यपालन यंत्री, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी खण्ड, बालाघाट का अतिरिक्त प्रभार तत्काल प्रभाव से दिया गया है मुख्य अभियंता जबलपुर आर एस ठाकुर को छिंदवाड़ा मंडल का प्रभार मिला है
कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी खण्ड परासिया के रिक्त कार्यपालन यंत्री, पद का अतिरिक्त प्रभार श्री मनोज बघेल, प्रभारी कार्यपालन यंत्री, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी खण्ड, छिंदवाड़ा को सौंपा गया है।
