सांसद नकुलनाथ की जनसभाओं में उमड़ा जन सैलाब
सतपुड़ा एक्सप्रेस छिन्दवाड़ा:- आप सभी ने देखा और सुना होगा कि भाजपा के बड़े-बड़े नेताओं ने प्रदेश व देश की जनता से कभी ना पूरे होने वाले बड़े-बड़े वादे किये, इस गुमराह करने की राजनीति में देश की भाजपा सरकार ने 9 साल और प्रदेश की भाजपा सरकार ने 18 साल बिता दिये लेकिन जन समस्या जहां की तहां बनी हुई है। महंगाई, बेरोजगारी, किसानों की समस्या, महिला अत्याचार और पेट्रोल, डीजल, गैस के बढ़ते दाम रूकने का दम नहीं ले रहे हैं। अगर ये डबल इंजन की सरकार है तो ऐसे इंजन पटरी से उतर जाना चाहिये जिन्होंने सम्पूर्ण सामाजिक ताना बाना बर्बाद कर दिया है।
उक्त उदगार आज जिले के सांसद नकुलनाथ ने चौरई विधानसभा क्षेत्र के ग्राम हिवरखेड़ी व ग्राम तीतरी में आयोजित जनसभा में व्यक्त किये। इस अवसर पर श्री नकुलनाथ ने भाजपा की डबल इंजन की सरकार को घेरते हुये कहा कि इनके शासन में हर चीज डबल हुई है। अर्थात सम्पूर्ण प्रदेश की समस्या डबल हो गई है। उन्होंने श्री कमलनाथ की 15 महीने की सरकार की सफलताएं बताते हुये कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही फिर से सारे वचन पूरे किये जावेंगे।
इस अवसर पर श्री नकुलनाथ ने श्री कमलनाथ जी द्वारा घोषित की गई नारी सम्मान योजना की विस्तृत जानकारी देते हुये कहा कि प्रत्येक महिलाओं को सम्मान स्वरूप 1500 सौ रुपये प्रतिमाह घर बैठे प्राप्त होंगे और रसोई गैस सिलेंडर मात्र 500 रुपयों में मिलेगा इसके साथ ही पेंशन राशि पहले 300 फिर 600 रुपये की गई थी अब वह 1000 रुपये प्रतिमाह की जावेगी। इसके अलावा सभी सरकारी दफ्तरों में रिक्त पद जल्द से जल्द भरे जायेंगे और किसानों की कर्जमाफी की प्रक्रिया फिर से प्रारंभ होगी।
श्री नकुलनाथ की सभाओं में उमड़ी अपार भीड़ ने अपने नेता का जोरदार स्वागत किया इस अवसर पर विधायक सुजीत चौधरी, बैजू वर्मा, तीरथ ठाकुर, नवीन पटेल, हरिशचंद पटेल, कुसुम वैष्णव सहित क्षेत्रीय कमेटियां युवा कांग्रेस व एनएसयूआई पदाधिकारी उपस्थित रहे।
दौरा कार्यक्रम
दिनांक 28 मई को अपने पूर्व निर्धारित दौरा कार्यक्रम के अनुसार पूर्व सीएम श्री कमलनाथ व सांसद श्री नकुलनाथ प्रात: 10.45 बजे उमरेठ ब्लॉक के ग्राम गौमुख के लिये हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान करेंगे, आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित होने के उपरांत दोपहर 12.15 बजे वे ग्राम मोहलीमाता के लिये प्रस्थान करेंगे। दोपहर 12.50 बजे नेताद्वय भोपाल के लिये प्रस्थान करेंगे।
मेघावी विद्यार्थियों का कमलनाथ व नकुलनाथ ने किया सम्मान
ग्यारह हजार रुपयों की प्रोत्साहन राशि व स्मार्ट वॉच प्रदान की
मप्र माध्यमिक शिक्षा मण्डल की बोर्ड परीक्षाओं में अव्वल स्थान प्राप्त करने वाले जिले के मेघावी विद्यार्थियों का आज पूर्व सीएम श्री कमलनाथ व जिले के सांसद श्री नकुलनाथ ने निज निवास शिकारपुर में सम्मान किया। नकद प्रोत्साहन राशि के साथ ही छात्र-छात्राओं को स्मार्ट वाच भी प्रदान कर नेताद्वय ने सभी विद्यार्थियों के उज्जवल व सुनहरे भविष्य के लिये शुभकामनायें दी साथ ही सभी को मन लगाकर आगे की पढ़ाई करने हेतु प्रोत्साहित भी किया।
कक्षा 12वीं में मप्र में कला संकाय से प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली अमरवाड़ा निवासी मौली नेमा को 11 हजार रुपयों की प्रोत्साहन राशि एवं स्मार्ट वॉच देकर पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ व सांसद श्री नकुलनाथ ने सम्मानित किया। जिले का सम्पूर्ण प्रदेश में नाम रोशन करने वाली बेटी मौली नेमा के साथ ही मप्र में वाणिज्य संकाय से छटवा स्थान प्राप्त अमरवाड़ा निवासी अनन्या जैन, विज्ञान गणित संकाय से प्रदेश में आठवां स्थान पाप्त बिछुआ निवासी अनुज माहोरे, कक्षा बारहवीं में जिले में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली खुशी बारापात्रे एवं कक्षा दसवीं में जिले में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले चांद निवासी सौम्या बंदेवार का अभिभावकों की उपस्थिति में स्मार्ट वॉच देकर सम्मान किया गया।
नेताद्वय ने दी शुभकामनायें:- श्री कमलनाथ व श्री नकुलनाथ ने विद्यार्थियों के द्वारा उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम लाने पर शुभकामनायें दी। छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुये कहा कि आप लोग छिन्दवाड़ा का भविष्य है एवं अन्य विद्यार्थियों के लिये प्रेरणा भी है। नेताद्वय ने उपस्थित अभिभावकों को भी शुभकामनायें दी।
आयोजित सम्मान समारोह में कार्यक्रम समन्वयक श्रीमती कीर्ति सोनी, मनोज सोनी, उज्जवल सूर्यवंशी, मनीष डेनियल, विश्वेश चंदेल, उमेश माहोरे, ललित राउत एवं अभिभावकगण उपस्थित रहे।
एचसीएल व वाइड विष्टा में चयनित युवाओं को दिये चयन पत्र
मेरा और आरदणीय कमलनाथ जी का प्रयास हमेशा छिन्दवाड़ा जिले के युवाओं को रोजगार से जोड़कर उन्हें एवं उनके परिवार को मजबूत करने का रहा है। युवाओं से मेरा निवेदन है कि हमारे द्वारा विभिन्न राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय कंपनियों में चयन हेतु प्रारंभ की गई निशुल्क ट्रेनिंग प्रोग्राम से जुड़कर उसका लाभ लेवें। उक्त उदगार आज सांसद श्री नकुलनाथ ने देश की तीसरी बड़ी आईटी कंपनी एचसीएल से इंटर्नशिप के लिये चयनित एवं वाइड विस्टा इंदौर के लिये रोजगार हेतु चयनित युवाओं को चयन पत्र प्रदान करते हुये व्यक्त किये।
निज निवास शिकारपुर में आयोजित कार्यक्रम में नेताद्वय ने स्नेहा शर्मा एवं विशाखा सूर्यवंशी को एचसीएल से इंटर्नशिप, अवधि आर्या, दानिश अली, वंशिका लालवानी को वाइड विस्टा इंदौर के नियुक्ति पत्र सौंपे।
छात्र-छात्राओं ने जताया आभार:- चौरई निवासी स्नेहा शर्मा ने नेताद्वय के प्रति आभार व्यक्त करते हुये कहा कि बड़े शहरों में भी इस तरह के नियमित अवसर नहीं मिल पा रहे हैं, कमलनाथ जी एवं नकुलनाथ जी की वजह से छिन्दवाड़ा में ही युवाओं को निरंतर नि:शुल्क प्रशिक्षण के साथ नौकरी के अवसर भी मिल रहे हैं। मनकादेहीखुर्द निवासी विशाखा सूर्यवंशी ने आभार व्यक्त करते हुये कहा कि मैंने कभी नहीं सोचा था कि छिंदवाड़ा में ही इतनी बड़ी आईटी कंपनी से इंटर्नशिप का अवसर प्राप्त होगा।
आयोजित कार्यक्रम में वाइड विस्टा कंपनी के प्रतिनिधि प्रखर उपाध्याय, सोनी कम्प्यूटर एजुकेशन की डायरेक्टर कीर्ति सोनी, मनोज सोनी, एचसीएल के कलस्टर हेड मनीष डेनियल, सेन्टम फाउंडेशन के प्रोजेक्ट मैनेजर विश्वेश चंदेल, उमेश माहोरे एवं चयनित विद्यार्थियों के अभिभावकगण उपस्थित रहे।