Home MORE छिन्दवाड़ा की जनता ने मुझे प्यार और विश्वास दिया है- कमलनाथ

छिन्दवाड़ा की जनता ने मुझे प्यार और विश्वास दिया है- कमलनाथ

कार्यकर्ताओं से ही कांग्रेस की नींव मजबूत है- नकुलनाथ

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिन्दवाड़ा:- आज आपको आपकी निष्ठा यहां खींचकर लाई है। यहां आपको कोई ठेका नहीं मिलने वाला है, किन्तु आपका कांग्रेस के प्रति प्यार और विश्वास ही आपको यहां लेकर आया है। उक्त उदगार आज नागपुर रोड स्थित रॉयल मोती पैलेस में आयोजित शहर के जोन प्रभारियों और सह जोन प्रभारियों, कांग्रेस के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं कि आयोजित बैठक को सम्बोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने व्यक्त किये।

अपने उद्बोधन में श्री नाथ ने आगे कहा कि आपसभी की निष्ठा की परीक्षा आगामी पांच माह में होगी। इसीलिए आप सभी को मनभेद और मतभेद को भूलकर काम करना होगा। अपने उद्बोधन में पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने कहा कि आज कोई परम्परागत मकान, वार्ड और गांव कांग्रेस और भाजपा का नहीं है। बदलते राजनीतिक परिदृश्य को ध्यान में रखते हुए रणनीति बनाकर काम करना होगा साथ ही इस बात का भी ध्यान रखना होगा कि एक ही रणनीति सभी जगह काम नहीं आएगी। उन्होंने नई टीम बनाने हेतु बुजुर्गों का मार्गदर्शन लेने की सलाह भी दी।

सांसद श्री नकुलनाथ ने कार्यकर्ताओं को आश्वस्त किया कि सबसे पहले कार्यकर्ताओं का कार्य किया जावेगा। आपसी मतभेद, आपसी विवाद को भूलकर कार्य करने हेतु प्रेरित किया, ताकि इसका फायदा हमारे छिन्दवाड़ा जिले को मिले। इसके साथ ही उन्होंने अति आत्मविश्वास से दूर रहकर कार्य करने की सलाह दी, साथ ही कहा कि पूरे प्रदेश में सबसे बड़ी जिम्मेदारी छिन्दवाड़ा विधानसभा के पदाधिकारियों पर है, क्योंकि यहां के मतदाता विधायक नहीं बल्कि एक मुख्यमंत्री चुनेंगे। कार्यकर्ताओं से ही कांग्रेस की नींव मजबूत है।

जोन प्रभारी शैलू मिश्रा ने सम्बोधित करते हुए अपने जोन की जानकारी देते हुए, नारी सम्मान योजना के भरे जा रहे फार्म की जानकारी नेताद्वय के समक्ष रखी साथ ही आगामी समय में जोन में आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रम की रूपरेखा से श्री कमलनाथ व श्री नकुलनाथ जी को अवगत कराया। आयोजित बैठक को जोन के अन्य प्रभारी पंडित राम शर्मा, मनोज सक्सेना, नितिन उपाध्याय सहित अन्य जोन प्रभारियों ने भी अपने क्षेत्र की स्थिति से अवगत कराया।

आयोजित बैठक में पूर्वमंत्री दीपक सक्सेना, प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष गंगाप्रसाद तिवारी, छिन्दवाड़ा प्रभारी सुनील जायसवाल, जिला कांग्रेस अध्यक्ष विश्वनाथ ओक्टे, महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती किरण चौधरी सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे।