Home MORE सर्वसुविधायुक्त बनाए जायेंगे पातालकोट क्षेत्र के सभी ग्राम

सर्वसुविधायुक्त बनाए जायेंगे पातालकोट क्षेत्र के सभी ग्राम

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

पातालकोट के ग्रामीणों को मिलेगी सुचारू बिजली और पेयजल तेंदूपत्ता संग्राहकों के होनहार बच्चों को अफसर बनाने के लिए की जायेगी ई-लाइब्रेरी की स्थापना युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने प्रत्येक विकासखंड में की जायेगी एक-एक प्रशिक्षण केंद्र की स्थापना वन मंत्री डॉ.कुंवर विजय शाह ने ली एकीकृत आदिवासी विकास परियोजना सलाहकार मंडल सौंसर और तामिया की बैठक जनजातीय ग्रामीणों के जीवन में खुशहाली के लिए परियोजना के कार्यों में उद्यानिकी, पशुपालन, मत्स्य पालन, प्रशिक्षण, सुचारू विद्युतीकरण, अधिक से अधिक औषधि केंद्रों की स्थापना आदि को भी शामिल करने के दिए निर्देश  आदिवासी परियोजनाओं के समुचित विकास के लिए जनप्रतिनिधियों से प्राप्त प्रस्तावों को अनिवार्यतः करें शामिल-वन मंत्री डॉ.शाह
सतपुड़ा एक्सप्रेस छिन्दवाड़ा/ प्रदेश के वन मंत्री डॉ.कुंवर विजय शाह ने कहा कि एकीकृत आदिवासी परियोजनाओं के विकास के लिए प्रस्ताव शासन को भेजने के पूर्व जनप्रतिनिधियों के प्रस्तावों को अनिवार्य रूप से शामिल करें। स्कूलों की बाउंड्री वॉल, अतिरिक्त कक्ष, सड़क निर्माण आदि कार्यों के अतिरिक्त भी जनजातीय ग्रामीणों के सर्वांगीण विकास, खुशहाली और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए उनके स्वास्थ्य के दृष्टिगत अधिक से अधिक प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्रों को खोलने का प्रयास करें और उन्हें कम मूल्य पर दवाइयां एवं महिलाओं के स्वास्थ्य के दृष्टिगत कम कीमत पर गुणवत्तायुक्त सैनिटरी नैपकिन उपलब्ध कराने की व्यवस्था करें। आदिवासी विकास परियोजनाओं में उद्यानिकी, पशुपालन, मत्स्य पालन, सुचारू विद्युतीकरण आदि के कार्यों को भी शामिल किया जाए। पातालकोट क्षेत्र के सभी ग्रामों को सर्वसुविधायुक्त बनाएं। शिक्षित युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सभी विकासखंडों में एक-एक प्रशिक्षण केंद्र की स्थापना और उनके संचालन का प्रस्ताव भी शामिल करें। तेंदूपत्ता संग्राहकों के बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराने और उन्हें अफसर बनाने के लिए ई-लाइब्रेरी की स्थापना 2 माह के अंदर करें। अगस्त माह में इसका शुभारंभ किया जायेगा। तेंदूपत्ता संग्राहकों के 5-5 युवक और 5-5 युवतियों को मिलाकर 10 युवक-युवतियों को पीएससी और 10 को यूपीएससी की तैयारी निःशुल्क कराने की व्यवस्था की जायेगी। प्रदेश के वन मंत्री डॉ.शाह आज गुरुवार को कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित एकीकृत आदिवासी विकास परियोजना सलाहकार मंडल सौंसर और तामिया की वर्ष की पहली बैठक में समीक्षा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे थे । वन मंत्री डॉ.शाह ने बैठक के बाद सर्किट हाउस छिंदवाड़ा में पत्रकारों से चर्चा भी की ।
        बैठक में वन मंत्री डॉ.शाह ने सभी जिला अधिकारियों को जनप्रतिनिधियों और जन सामान्य से मिलने का समय निर्धारित करने और सम्मान के साथ उनसे व्यवहार व वार्तालाप बनाए रखने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने आदिवासी ग्रामीणों की समस्याओं से रूबरू होने के लिए सभी वनमंडल अधिकारियों को सप्ताह में एक बार जंगल में रात्रि विश्राम करने के निर्देश भी दिये। बैठक में वित्तीय वर्ष 2017-18 से वर्तमान तक विशेष केन्द्रीय सहायता/संविधान के अनुच्छेद 275 (1) के अंतर्गत स्वीकृत कार्यो की समीक्षा की गई। आदिवासी उपयोजना के अंतर्गत वर्ष 2023-24 की संविधान के अनुच्छेद 275 (1) मद के अंतर्गत कार्ययोजना/प्रस्ताव पर चर्चा के साथ ही आदिवासी विकास से जुड़े अन्य विषयों पर भी चर्चा की गई और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये ।
      बैठक में कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले, पुलिस अधीक्षक श्री विनायक वर्मा, भारिया विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री दिनेश कुमार, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री संजय पुन्हार, विधायक सौंसर श्री विजय चौरे, जुन्नारदेव श्री सुनील उईके, पांढुर्णा श्री निलेश उईके, परासिया श्री सोहन बाल्मीक, अमरवाड़ा श्री कमलेश शाह व चौरई श्री सुजीत कुमार चौधरी, पूर्व विधायक श्री पं.रमेश दुबे, जिला आपदा प्रबंधन समिति के सदस्य श्री विवेक साहू, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री पार्थ जैसवाल, वनमंडल अधिकारी पूर्व श्री बृजेंद्र श्रीवास्तव, पश्चिम श्री ईश्वर जरांडे, उत्पादन श्री अमित निगम व दक्षिण श्री लक्ष्मीकांत वासनिक, एसडीएम एवं प्रभारी परियोजना प्रशासक एकीकृत आदिवासी विकास परियोजना सौंसर श्री श्रेयांश कुमट, एसडीएम छिंदवाड़ा श्री अतुल सिंह, सहायक आयुक्त एवं परियोजना प्रशासक एकीकृत आदिवासी विकास परियोजना तामिया श्री एस.एस. मरकाम, उप संचालक कृषि श्री जितेन्द्र कुमार सिंह, जनपद पंचायत तामिया, जुन्नारदेव, परासिया, हर्रई, अमरवाड़ा, छिंदवाड़ा, चौरई, सौंसर, मोहखेड़, बिछुआ और  पांढुर्णा  के जनपद पंचायत अध्यक्ष व मुख्य कार्यपालन अधिकारी सहित समिति के अन्य सदस्यगण और संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।                                  

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें