1 जुलाई, 2022 से पहचान की गई एकल उपयोग वाली प्लास्टिक वस्तुओं पर प्रतिबंध लगा दिया गया है
सतपुड़ा एक्सप्रेस अमरवाड़ा:-मध्यप्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक,पालीथीन के उपयोग बंद कर बहिष्कार की शपथ दिलाई गयी I इस अवसर पर नगरपालिका उपाध्यक्ष प्रकाश ठाकुर, पूर्व पार्षद दुर्गा वंशकार,मनोज श्रीवास्तव, ललित सूर्यवंशी, स्वच्छता पर्यवेक्षक मुकेश कहार स्वच्छताकर्मी ,सिविक टीम के सदस्य उपस्थित रहे I
सिंगल यूज प्लास्टिक क्या हैं (Single Use Plastic)
सिंगल यूज प्लास्टिक को हम डिस्पोजेबल प्लास्टिक भी कह सकते हैं. इसका मतलब यह हैं कि जब हम किसी ऐसे तरह के प्लास्टिक से बने उत्पादों का उपयोग करते हैं जिसे हम एक बार इस्तेमाल करने के बाद दोबारा किसी उपयोग में नहीं ले सकते हैं वे सभी उत्पाद सिंगल यूज प्लास्टिक वाले उत्पाद होते हैं. इस तरह के उत्पादों का मुख्य रूप से आधार पेट्रोलियम होता हैं. इसमें पैसे बहुत कम लगते हैं, इसलिए आज यह सबसे ज्यादा उपयोग किया जाने वाला उत्पाद बन गया हैं. हालांकि इसे खरीदने एवं यूज करने में ज्यादा खर्च नहीं होता हैं लेकिनजब आप इसे एक बार उपयोग करने के बाद फेक देते हैं तो इसका कचरा, उसकी सफाई और उसे नष्ट करने के लिए बहुत अधिक पैसे खर्च हो जाते हैं. और इससे जो दुनिया के पर्यावरण को नुकसान होता हैं वह अलग.
प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन नियम, 2016, यथासंशोधित, पहचान किए गए एकल उपयोग वाले प्लास्टिक आइटमों पर प्रतिबंध सहित नियमों के प्रवर्तन के लिए वैधानिक ढांचा और निर्धारित प्राधिकरण प्रदान करते हैं। प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन संशोधन नियम, 2021 के माध्यम से 1 जुलाई, 2022 से निम्न पहचान की गई एकल उपयोग वाली प्लास्टिक वस्तुओं पर प्रतिबंध लगा दिया गया है, जिनकी कम उपयोगिता और उच्च कूड़ेदान की संभावना है:किन्तु आज इस प्रतिवंध को एक वर्ष होने को है प्रतिवंधित सिंगल यूज प्लास्टिक क्या के उपयोग ,ब्यापार एवं व्यवसाय एवं विपणन में कितना सुधार हुआ है यह जरूर मंथन का विषय है5 जून को आने वाले विश्व पर्यावरण दिवस में सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग को सिर्फ चर्चा का विषय ना बनाते हुए संबंधित शासकीय महकमे को उचित कार्यवाही कर सर्वप्रथम अवैध बिक्री पर अंकुश लगाना चाहिए प्रतिबंधित सामग्री बाजार में अवैध रूप से बिकेगी नहीं तो उपयोग कहां से होगी
प्लास्टिक प्रतिबन्ध उत्पाद (Plastic Ban Products/Items List)
जो सबसे सामान्य सिंगल यूज प्लास्टिक हैं वे हैं कैरी बैग, प्लास्टिक की पानी की बोतल, प्लास्टिक की बोतल के कैप, कप, प्लेट, डिस्पोजेबल प्रोडक्ट्स, खाने के खाली पैकेट, प्लास्टिक के किराना बैग, प्लास्टिक के पानी पौउच, प्लास्टिक के रैपर, स्ट्रॉ एवं अन्य प्रकार के प्लास्टिक बैग आदि. इसके साथ ही इस तरह के प्लास्टिक के उत्पादन में कुछ मुख्य पॉलीमर्स का इस्तेमाल करना होता हैं. जिसमें शामिल होने वाले कुछ मुख्य पॉलीमर्स एचडीपीई, एलडीपीई, पीईटी, पीपी, पीएस और ईपीएस आदि हैं.प्लास्टिक की छड़ियों के साथ कान की कलियाँ, गुब्बारों के लिए प्लास्टिक की छड़ें, प्लास्टिक के झंडे, कैंडी की छड़ें, आइसक्रीम की छड़ें, पॉलीस्टाइरीन [थर्मोकोल] सजावट के लिए;
प्लेट, कप, गिलास, कटलरी जैसे कांटे, चम्मच, चाकू, स्ट्रॉ, ट्रे, मिठाई के डिब्बे के चारों ओर रैपिंग या पैकिंग फिल्म, निमंत्रण पत्र, और सिगरेट के पैकेट, 100 माइक्रोन से कम प्लास्टिक या पीवीसी बैनर, स्टिरर।