सतपुड़ा एक्सप्रेस छिन्दवाड़ा:- भारत के महान सपूत हिन्दू हृदय सम्राट राजपूत शिरोमणि महाराणा प्रताप जी की 483 वीं जयंती पर जिला राजपूत क्षत्रिय सभा एवं करणी सेना परिवार द्वारा भव्य शौर्य यात्रा एवं सामाजिक मिलन समारेाह कार्यक्रम आयोजित किया गया है। कार्यक्रम की जानकारी देते हुये राजपूत क्षत्रिय समाज के सचिव राजेश सिंह बैस ने बताया कि आज दिनांक 22 मई 2023 को भव्य शौर्य यात्रा का शुभारंभ महाराणा प्रताप भवन नरसिंहपुर रोड़ छिन्दवाड़ा से दोपहर 3 बजे होगा। जो भवन से होते हुये श्याम टाॅकीज ,चार फाटक ,छोटा तालाब ,अलका के टाॅकीज के सामने से होते हुये यातायात थाना से बस स्टैण्ड ,इंदिरा तिराहा से फव्वारा चैक से ई.एल.सी. से शुक्ला ग्राउण्ड से महाराणा प्रताप चैक पर पहूंचकर महाराणा प्रताप जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पूजा अर्चना कर मिष्ठान वितरण किया जावेगा। तत्पश्चात् शौर्य यात्रा आम्बेडकर चैक,सर्किट हाउस चैक से खजरी चैक से मानसरोवर से यातायात थाने से भाजपा कार्यालय के सामने से लालबाग ,रामबाग होते हुये नरसिंहपुर नाका एवं महाराणा प्रताप भवन में समापन किया जावेगा। तत्पश्चात् शाम 7 बजे से महाराणा प्रताप भवन में सामाजिक मिलन समारोह का आयोजन किया गया है ,जिसमें मुख्य अतिथि छिन्दवाड़ा के एस.डी.एम. माननीय अतुल सिंह जी एवं कार्यक्रम अध्यक्ष उज्जवल सिंह चैहान की उपस्थिति में कार्यक्रम सम्पन्न होगा तत्पश्चात् सहभोज आयोजित है। भव्य शौर्य यात्रा एवं सामाजिक मिलन समारोह में जिले भर के सौंसर ,पांढुर्णा ,परासिया ,जामई ,चैरई,अमरवाड़ा ,बिछुआ सभी ब्लाॅकों से समाज के स्वजातीय बंधु सम्मिलित होंगे। शौर्य यात्रा दो पहिया वाहन एवं चैपहिया वाहन से निकाली जावेगी। सभी सामाजिक बंधुओं से महाराणा प्रताप जी की शौर्य यात्रा का स्वागत करने की अपील जिला राजपूत क्षत्रिय समाज एवं करणी सेना परिवार ने की है।