हर्रई कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचे नकुल-कमलनाथ
सतपुड़ा एक्सप्रेस छिन्दवाड़ा:- आगामी विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुये प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ एवं जिले के सांसद श्री नकुलनाथ का जिले की विभिन्न विधानसभाओं एवं ब्लॉकों में प्रतिमाह सघन दौरा जारी है। अपने छिन्दवाड़ा प्रवास के अंतिम दिन आज श्री नकुल-कमलनाथ ने जिले के आदिवासी बाहुल्य अंचल विधानसभा क्षेत्र अमरवाड़ा के हर्रई नगर में आयोजित क्षेत्रीय कांग्रेस कमेटियों के एक सम्मेलन में उपस्थित कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचार किया।
इस अवसर पर श्री कमलनाथ ने संगठन आंतरिक विषयों पर चर्चा के साथ ही अपने महत्वपूर्ण सुझाव व आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में राजनीति का स्वरूप बदल चुका है, अब राजनीति परम्परागत नहीं रही बल्कि राजनीति स्थानीय हो चुकी है। एक ही परिवार सदस्य एक दल को वोट नहीं देते। यह राजनीति में बहुत बड़ा परिवर्तन आया है। उन्होंने सभी से अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने का सुझाव दिया। विशेषकर विगत नगरीय निकाय का त्रिस्तरीय पंचायती राज के चुनावों में जो प्रत्याशी कांग्रेस की टिकिट से वंचित हो गये थे। या जो पराजित हुये उन्हें प्राथमिकता से संगठन से जोड़ने की बात कही।
श्री कमलनाथ ने कार्यकर्ताओं को आगाह किया कि अब बहुत से लोग भडकाने आयेंगे, कुछ राजनैतिक स्वार्थ तो कुछ निजी स्वार्थ के लिये आयेंगे ऐसे लोगों से सावधान रहना है और हमारे बुजुर्गों के द्वारा रखी गई नींव उनके मार्गदर्शन में काम करना है। सम्मेलन के प्रारंभ में समस्त उपस्थित क्षेत्रीय कमेटियों के पदाधिकारी एवं सदस्यों ने श्री नकुल-कमलनाथ को अपना परिचय देते हुये अपने-अपने क्षेत्र की राजनैतिक गतिविधियों की जानकारी दी।
इस अवसर पर अपने उदबोधन में सांसद श्री नकुलनाथ ने कहा कि वर्तमान विधानसभा चुनाव में अकेले अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में 22 हजार नये मतदाता जुड़े है जो पहली बार मतदान करेंगे। उन तक हमारी पहुंच बनाना बहुत जरूरी है। श्री नकुलनाथ ने नई टीम व नये लोगों को संगठन से जोड़ने की बात पर विशेष बल दिया और संगठन सम्बधी विशेष सुझाव व सर्तकर्ता बरतने की बात कही।
आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में जिला कांग्रेस अध्यक्ष विश्वनाथ ओक्टे, क्षेत्रीय विधायक कमलेश शाह, प्रभारी सुनील जायसवाल, कार्यवाहक अध्यक्ष गोविंद राय, महापौर विक्रम अहाके व पर्यवेक्षक सचिन वानखेड़े सहित अन्य क्षेत्रीय नेता व कार्यकर्ता प्रमुख रूप से उपस्थित हुये।