*मोबाइल नंबर 7610203037 में माध्यम से लोग बताएंगे अपनी समस्या*
सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा:- प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री माननीय कमलनाथ जी तथा छिंदवाड़ा जिले के सांसद नकुल नाथ जी के प्रेरणा से नगर पालिक निगम छिंदवाड़ा की शहर सरकार आमजन को मूलभूत सुविधाएं एवं उनके जीवन स्तर को सुधार करने के लिए दिन प्रतिदिन नए-नए कार्य कर रही है। शहर सरकार और आम नागरिकों के बीच सीधे संवाद को स्थापित करने के लिए प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ एवं जिले के सांसद नकुलनाथ के हस्ते मंगलवार को हेलो महापौर सेवा का शुभारंभ किया गया। हेलो महापौर हेल्पलाइन के माध्यम से निगम के नागरिक नगर पालिक निगम छिंदवाड़ा से जुड़ी समस्याओं को सीधे महापौर विक्रम अहके तक पहुंचा सकते हैं।नगर निगम छिंदवाड़ा के महापौर विक्रम अहके ने बताया कि शहर के नागरिक मोबाइल नंबर 7610203037 के माध्यम से सीधे अपनी समस्या उन तक पहुंचा सकते हैं जिसका निराकरण शहर सरकार द्वारा प्राथमिकता से किया जावेगा। हेलो महापौर हेल्पलाइन प्रारंभ करने के लिए शहर के नागरिकों ने महापौर विक्रम अहके एवं निगम अध्यक्ष धर्मेंद्र सोनू मागों की प्रशंसा की। हेलो महापौर हेल्पलाइन सेवा प्रारंभ करने के अवसर पर महापौर विक्रम अहके, निगम अध्यक्ष धर्मेंद्र सोनू मागों सहित सभापति , पार्षद ,वरिष्ठ नेता कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
