सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा:-आज सुबह तकरीबन 5 बजे एनआईए के इनपुट पर भोपाल एटीएस ने छिंदवाड़ा शहर में छापामारी करते हुए एक आतंकी को पकड़ा उक्त कार्रवाई छिंदवाड़ा के साथ-साथ भोपाल में भी हुई भोपाल में भी 11 संदिग्धों को हिरासत में लिया गया ।आतंकवाद विरोधी दस्ते (ATS) ने राजधानी भोपाल और छिंदवाड़ा में बड़ी कार्रवाई की है दरअसल, ATS से इनपुट मिले थे। इसके बाद एमपी एटीएस की 10 टीम ने राजधानी भोपाल के ऐशबाग, पिपलानी और छिंदवाड़ा में छापा मारकर 12 संदिग्ध आतंकियों को पकड़ा है। टीम ने भोपाल के बाग उमराव दूल्हा, जवाहर कॉलोनी, पिपलानी और बाग फरहतअफजा से 11 लोगों की धरपकड़ की है। वहीं छिंदवाड़ा से 1 को पकड़ने की सूचना है।ATS ने आतंकी संगठन हिज्ब-उत-तहरीर (HUT) के ठिकानों पर छापा मारकर 12 संदिग्ध आतंकियों को हिरासत में लिया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यासिर खान निवासी शाहजानाबाद भोपाल,सैयद सामी रिजवी निवासी हमीदिया अस्पताल के पास भोपाल,शाहरूख निवासी ऐशबाग भोपाल,मिस्बाह निवासी ऐशबाग भोपाल शाहिद निवासी जवाहर कालोनी ऐशबाग भोपाल,सैयद दानिश अली निवासी ऐशबाग भोपाल,मेहराज निवासी बाग दिलखुशा, ऐशबाग भोपाल,खालिद हसन निवासी लालघाटी के पास भोपाल,वसीम खान निवासी ऐशबाग भोपाल,मो. आलम निवासी इमामबाड़ा भोपाल छिन्दवाडा से गिरफ्तार आरोपी अब्दुल करीम निवासी छिन्दवाडा हैदराबाद से गिरफ्तार आरोपीमोहम्मद सलीम निवासी हैदराबाद अब्दुर रहमान निवासी हैदराबाद मोहम्मद अब्बास अली निवासी हैदराबाद,शेख जुनैद निवासी हैदराबाद,मोहम्मद हमीद निवासी हैदराबाद इनमें भोपाल के गैस पीड़ित संगठन चिंगारी ट्रस्ट से जुड़ा मोहम्मद वसीम भी शामिल है।पकड़े गए संदिग्ध आतंकी HUT (हिज्ब उत तहरीर) संगठन से जुड़े थे। ATS ने इसके पास से संदिग्ध दस्तावेज और देश विरोधी सामग्री भी जब्त की है। संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है।
छिन्दवाडा से गिरफ्तार अब्दुल करीम FDDI का कर्मचारी
अब्दुल करीम अहमदपुर 43 वर्ष को ऑपरेटिव बैंक कॉलोनी में साजिद अहमद के मकान में 9 वर्षों से किराए पर रह रहे हैं जो कि एफडीडीआई में मेंटेनेंस डिपार्टमेंट में hod के पद पर कार्यरत हैं इनकी एक पत्नी है और एक बेटी है बेटी इंदौर में पढ़ाई कर रही है आज सुबह लगभग 8:00 बजे एटीएस की टीम यहां आकर उनको अपने घर से पूछताछ के लिए लेकर गई है
















