सतपुड़ा एक्सप्रेस छिन्दवाड़ा/ कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले के निर्देशों के परिपालन में क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्री मनोज कुमार तेहनगुरिया के मार्गदर्शन में परिवहन जाँच दल द्वारा मंगलवार को अमरवाड़ा-नरसिंहपुर मार्ग पर सवारी बसों सहित बिना हेलमेट पहने दोपहिया चालक और बिना सीट बेल्ट लगाये चार पहिया चालकों पर सख्त कार्यवाही की गई ।
क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्री तेहनगुरिया ने बताया कि जांच दल द्वारा आज अमरवाड़ा-नरसिंहपुर मार्ग पर बिना हेलमेट, बिना सीटबेल्ट लगाये वाहनों पर एवं बस संचालक द्वारा यात्रियों से बलपूर्वक अधिक किराया लेने और क्षमता से अधिक सवारी बसों में बैठाया जाना, वाहनों में किराया सूची नहीं लगी पाये जाने की मिल रही शिकायतों को देखते हुए लगभग 65 वाहनों की जाँच की गई। जिसमें 37 वाहनों के संचालकों पर कार्यवाही करते हुए उन से लगभग 18500 रूपये का जुर्माना शमन शुल्क लिया गया। साथ ही अन्य वाहनों की भी जाँच की गई और ट्रेक्टर ट्रालियों में रिफ़लेक्टर रेडियम और बसों में 181 महिला हेल्पलाइन नम्बर का स्टिकर लगाया गया। साथ ही अन्य वाहन संचालकों को समझाईश दी गई कि अगर जिन यात्री वाहन संचालक की भविष्य में किसी भी तरह की शिकायत प्राप्त होती है तो परिवहन अधिकारी द्वारा उन वाहनों पर जप्ती की कार्यवाही भी की जायेगी । उन्होंने बताया कि सीटबेल्ट तथा हेलमेट की सघन जाँच अभियान पूरे सप्ताह निरंतर जारी रहेगा।