Home MORE अंबेडकर जयंती:18 सामाजिक संगठनों ने सामूहिक निकली विशाल रैली

अंबेडकर जयंती:18 सामाजिक संगठनों ने सामूहिक निकली विशाल रैली

जगह-जगह हुआ रैली का स्वागत , पूरे शहर में रैली के दौरान जय भीम के लगे नारे

13 तारीख को हुआ शानदार लावणी का सांस्कृतिक कार्यक्रम

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा-डॉक्टर अंबेडकर समता विकास समिति बौद्ध विहार छिंदवाड़ा के अध्यक्ष सुभाष नागले ,महासचिव सतीश गोंडाने दादा राव मोडघरे उपाध्यक्ष छविता खांडेकर एवं कोषाध्यक्ष मयंक गजभिए द्वारा संयुक्त रूप से बताया गया कि बाबा साहब की 132 वी जयंती के उपलक्ष में आज 14 अप्रैल को समता बौद्ध विहार से 18 सामाजिक संगठनों के सहयोग से विशाल रैली आयोजित की गई । रैली के पूर्व बौद्ध विहार में झंडा वंदन एवं बुद्ध वंदना धम्म वंदना संघ वंदना की जाकर भगवान बुद्ध एवं बाबा साहब की प्रतिमा पर पुष्प अर्पण किए गए ।

रैली सर्वप्रथम समता बौद्ध विहार से होते हुए पूजा लाज के पास पहुंची जहां समाजसेवी एवं पूजा लॉज के संचालक नरेंद्र साहू द्वारा रैली का स्वागत जलपान देकर किया गया, के बाद रैली सृष्टि माता मंदिर पहुंची जहां नुनारिया मेहरा समाज के पदाधिकारियों द्वारा, जलपान देकर रैली का स्वागत किया गया , उसके पश्चात गुलाबरा फवारा चौक फव्वारा चौक में के बाद राजीव भवन राजीव भवन में कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष विश्वनाथ ओकटे एवं प्रदेश उपाध्यक्ष गंगा प्रसाद तिवारी एवं अन्य कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी द्वारा रैली का स्वागत किया गया एवं जलपान का वितरण किया गया ,रैली उसके पश्चात बरारीपुरा होते हुए वाल्मीकि मोहल्ला निकली जहां वाल्मीकि समाज की ओर से अनिकेत गोदरे ने जलपान की व्यवस्था की उसके पश्चात वाल्मीकि गुरुद्वारा एवं रविदास समाज की तरफ पार्षद जगदीश गोदरे एवं रविदास समाज से श्याम अहिरवार एवं पदाधिकारियों द्वारा रैली को स्वल्पाहार दिया गया और सभी रैली के साथियों का पुष्प एवं हार से स्वागत किया गया तत्पश्चात रैली पुराना पावर होते हुए छोटा तालाब होते हुए अलका टॉकीज के पास खत्री टाइल्स द्वारा रैली का स्वागत शीतल पेय पदार्थ पिलाकर स्वागत किया गया उसके पश्चात रैली नरसिंहपुर रोड होते हुए कुणाल मोटर्स पहुंची जहां कुणाल मोटर्स द्वारा रैली का स्वागत एवं जलपान की व्यवस्था की गई उसके पश्चात रैली लालबाग पहुंची जहां रैली का पुनः दुपारे परिवार,जलपान स्वल्पाहार से स्वागत किया गया तत्पश्चात रैली भाजपा कार्यालय ऊंट खाना बस स्टैंड होते हुए बाबा साहब की प्रतिमा के पास पहुंची रैली के दौरान महिलाएं खासकर बच्चे द्वारा सफेद कपड़े पहन के और बाबा साहब की टोपी लगाकर, नीला,दुपट्टा पहनकर और झंडे लेकर डांस किया गया और बाबा साहब के नारे लगाए गए और सभी ने सामूहिक रूप से रैली में भाग लिया । पूरे शहर में रैली का जोरदार स्वागत हुआ । रैली में अजाक्स संगठन ,, त्रिरत्न जन कल्याण समिति चंदनगांव सुजाता महिला मंडल चंदन गांव नुनारिया मेहरा समाज वाल्मीकि समाज रविदास समाज मेरा समाज मातंग समाज आदिवासी समाज डेहरिया समाज जय संगठन आदिवासी संगठन भीम सेना बंशकार समाज कतिया समाज भीम आर्मी बामसेफ रविदास समाज, राष्ट्रीय क्रांति मोर्चा, आदि संगठनों के काफी संख्या में अंबेडकर अनुयाई एवं पदाधिकारी उपस्थित हुए । इस आयोजित रैली में 1000 से अधिक सामाजिक संगठनों के व्यक्ति शामिल हुए । रैली का समापन बाबा साहब की प्रतिमा के पास हुआ जहां समिति के अध्यक्ष सुभाष नागले पदाधिकारी सतीश गोंडाने दादा राव मोडघरे छविता खांडेकर मयंक गजभिए देवराम भलावी एसएल खाडेकर आदि संगठन पदाधिकारियों द्वारा माल्यार्पण किया गया । तत्पश्चात मंची कार्यक्रम आयोजित किया गया ।

बाबा साहब की जयंती समारोह कार्यक्रम के अंतर्गत 13 अप्रैल को समता बहुत दिव्या प्रांगण में नागपुर के कलाकारों द्वारा लावणी का कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया । लावणी कार्यक्रम में हजारों की संख्या लोग एकत्र हुए और कार्यक्रम का आनंद लिया , तत्पश्चात विशाल 10 किलो का केक बच्चों, महिलाओं की उपस्थिति में बाबा साहब की जयंती पर काटा गया और उसके पश्चात लावणी का सांस्कृतिक कार्यक्रम का समापन हुआ । लावणी कार्यक्रम में नागपुर के कलाकारों द्वारा एक से एक सुंदर कार्यक्रम किया जा कर खूब तालियां बटोरी । लावणी कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सतीश सतीश गोंडाने महासचिव एवं अतुल गजभिए सामाजिक कार्यकर्ता को समिति द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। आयोजित लावणी कार्यक्रम की सराहना सभी के द्वारा की गई । 14 अप्रैल को शाम के समय लोकल कलाकार, महिलाओं और छोटे बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया, साथ ही 12 अप्रैल को आयोजित चित्रकला रंगोली कार्यक्रम में भाग लेने वाले बच्चों को भी पुरस्कृत किया गया ।साथ ही समाज के वरिष्ठ नागरिकों को भी समिति द्वारा पुरस्कृत किया के जाकर सम्मानित किया गया अच्छे अंको से प्राप्त होने वाले बच्चों को भी सर्टिफिकेट आगे का वितरण किया गया और शाम को सभी के द्वारा सामूहिक भोजन एक साथ किया गया । कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए डॉक्टर सी के गेडाम,एस एल गेडाम, बीएस दवनडे एसएल खांडेकर शैलेंद्र खांडेकर सीमा ताई गेडाम, विशाखा सोनटकके राजू गणवीर प्रमोद रंगारी निरंजन रंगारी, हरदास लोखंडे, संदीप बोरकर, दिलीप ढोके, एवं समाज के सभी युवा वर्गों , महिला पदाधिकारियों का विशेष सहयोग रहा । डॉक्टर अंबेडकर समता विकास समिति द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाने एवं ऐतिहासिक बनाने के लिए सभी सामाजिक संगठनों समाज के लोगों का आभार प्रदर्शन किया गया एवं भविष्य में भी इसी तरह की एकता बनाए रखने का निवेदन किया गया ।

अहिरवार समाज संघ ने मनायी
डाॅ. बाबा साहब अंबेडकर जी की 132 वीं जयंती

छिंदवाड़ा – अहिरवार समाज संघ द्वारा संविधान निर्माता डाॅ. बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी की 132 वीं जयंती पर स्थानीय अंबेडकर तिराहा पहुॅचकर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और बुद्ध वंदना की गई साथ ही बाबा साहब अमर रहे के नारेे लगाये, और बाबा साहब के बताये गये मार्ग पर चलने का संकल्प लिया एवं संविधान की रक्षा करने का लक्ष्य रखा गया । इस अवसर पर समाज के इंजीनियर आकाश अहिरवार जिलाध्यक्ष युुवा प्रकोष्ठ, राजकुमार अहिरवार जिलाध्यक्ष, दिलीप अहिरवार प्रदेश सचिव, नितिन अहिरवार जिला उपाध्यक्ष, शक्ति डोले, विनोद बिन्झाडे़, नवीन अहिरवार, शीलाराम अहिरवार, कपिल मंडले, सुरेन्द्र खलोटे, अजय टांडेकर, अरूण डोले सहित अन्य सामाजिक बंधु उपस्थित थे ।