शिविर में आने जाने ऒर भोजन की व्यवस्था निःशुल्क रहेगी
शिविर में अपने चश्मे की जांच के लिए भी आ सकते हैं
सतपुड़ा एक्सप्रेस अमरवाड़ा:- सिविल अस्पताल अमरवाड़ा कमरा नंबर 44 प्रथम तल में दिनांक 24अप्रैल दिन सोमवार क़ो 10 बजे से शाम 4 बजे तक निःशुल्क मोतियाबिंद (आँखों के )ऑपरेशन शिविर लगाया जा रहा है! जिसमे मोतियाबिंद की जांच की जाएगी जांच के बाद चयनित मरीजों क़ो ऑपरेशन के लिए मेडिकल कॉलेज छिंदवाड़ा ले जाया जायेगा। जिन मरीजों का एक आंख का ऑपरेशन हो गया वे दूसरी आंख का ऑपरेशन के लिए आ सकते ऒर मरीज अपने चश्मे की जांच के लिए भी आ सकते हैं शिविर में आने जाने ऒर भोजन की व्यवस्था निःशुल्क रहेगी | मरीज अपने साथ आधार कार्ड ऒर मोबाइल नंबर अवश्य लाये। यह सुचना अपने अपने गांव के सरपंच सचिव कोटवार आंगनवाड़ी आशा उषा आशा सहयोगी दोस्त भाई या अपने गावं ग्रूप में भी शेयर करें ताकि अधिक से अधिक मरीज इस नेत्र शिविर का लाभ ले सके अधिक जानकारी लिए डॉ सी डेहरिया जी से सम्पर्क करें मोबाईल न. 8770047365 ।