Home CRIME पुलिस की गिरफ्त में आया एटीएम बदलकर धोखा धडी करने वाला आरोपी

पुलिस की गिरफ्त में आया एटीएम बदलकर धोखा धडी करने वाला आरोपी

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

शहर के एटीएम के बाहर रेंकी कर बनाता था निशाना बुजुर्ग व्यक्तियों को➡ BSNL विभाग से रिटायर्ड बुजूर्ग से एटीएम बदलकर एटीएम से निकाले थे 24,200 रूपये ➡ देहात पुलिस ने किया आरोपी से 18,500 रूपये की रिकवरी→ उत्तरप्रदेश के कई थानों में आरोपी के विरूद्ध पंजीबद्ध है चोरी, ठगी, धोखा धडी के 14 प्रकरण, दो साल सजा काटकर दो माह पूर्व जेल से जमानत पर रिहा होकर आरोपी ने दिया छिन्दवाडा में वारदात को अंजाम

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा।देहात पुलिस ने एटीएम के सामने स्पलेंडर मोटर सायकिल में आए आरोपी की मोटर सायकिल के अंतिम चार नंबरों एवं मोटर सायकिल के रंग के आधार पर वाहन स्वामी का पता लगाकर मामले का किया निराकरण किया है पुलिस अधीक्षक छिन्दवाडा अजय पाण्डे एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशीष खरे के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक अजय राणा के द्वारा थाना प्रभारी देहात निरीक्षक गोविंद सिंह राजपूत ने पुलिस टीम गठित कर बैंक एटीएम फ्रोड करने वाले आरोपियों को चिन्हित कर उन आरोपियों की धरपकड़ हेतु विशेष अभियान के तहत अपने मुखबीर तंत्र की सूचना के आधार पर लगातार कार्यवाही की जा रही है एवं बैंकों में जाकर लोगों को अभियान चलाकर जागरूक किया जा रहा था।

घटना का सक्षिप्त विवरण- दिनांक 20.12.2025 को प्रार्थी हरिशंकर साहू पिता स्व. बालाराम साहू उम्र 71 वर्ष निवासी संजू ढाबा के पास परासिया रोड छिन्दवाडा थाना देहात जिला छिंदवाडा ने रिपोर्ट लेख कराई थी कि दिनांक 05/11/2025 को शाम करीबन 04 बजे क्लेरिश अस्पताल के सामने स्थित एसबीआई के एटीएम से पैसे निकालते समय अज्ञात व्यक्ति द्वारा प्रार्थी का एटीएम बदलकर छलपूर्वक 24,200 रूपये अन्य एटीएम से निकाले गए है जो अपराध क्र. 603/25 धारा 318(4) BNS का कायम कर विवेचना में लिया गया। दौरान विवेचना के प्रकरण में प्रार्थी द्वारा दिये गए फूटेज में एटीएम के सामने जिस मोटर सायकिल में आया था उसके मात्र चार नंबर 0497 दिखाई दे रहे थे जिस आधार पर पुलिस ने कड़ी मेहनत कर पहले तो मोटर सायकिल की सिरिज प्राप्त की बाद में मोटर सायकिल के रंग के आधार पर वाहन स्वामी का पता लगाया जो वाहन स्वामी की मौत होने के बाद स्पलेंडर मोटर सायकिल छपारा के किसी अजहर खान को बेची गई थी जिसे थाना में बुलाकर पूछताछ करने पर उसने फूटेज में अज्ञात आरोपी को देखकर उसकी पहचान हनीफ खान पिता मुने खान उम्र 32 साल निवासी जगदीशपुरा गढीबदौरिया आगरा थाना जगदीशपुरा जिला आगरा उत्तरप्रदेश वर्तमान पता- पटपरा मोहल्ला बटईपुरा थाना कोतवाली धौलपुर जिला धौलपुर (राजस्थान) की गई एवं उस आरोपी के नंबर भी प्रदान किये और यह भी बताया कि आरोपी छिन्दवाडा में तीन-चार बार टमाटर और तरबूज की खरीददारी के लिए आया था।

इसी दौरान दिनांक 05/11/2025 को आरोपी एटीएम से पैसे निकालने की बात कहकर अजहर को परासिया रोड स्थित एटीएम ले गया था। जहां आरोपी ने रिटायर्ड बुजूर्ग के साथ धोखा धड़ी कर घटना को अंजाम दिया था। सूचना मिलते ही देहात थाना प्रभारी निरी. गोविंद सिंह राजपूत द्वारा वरिष्ट अधिकारियों को बताकर तत्काल एक टीम गठित कर रवाना की गई थी जो टीम ने सायबर सेल की मदद से आरोपी को भोपाल के शाहनाबाद क्षेत्र से शिवप्रसाद प्रजापति की बिल्डिंग से गिरफ्तार किया है एवं आरोपी के पास से 18,500 रूपये जप्त किये गए हैं। आरोपी को न्यायालय पेश किया गया है

।गिरफ्तार आरोपी के नाम – हनीफ खान पिता मुने खान उम्र 32 साल निवासी जगदीशपुरा गढीबदौरिया आगरा थाना जगदीशपुरा जिला आगरा उत्तरप्रदेश वर्तमान पता- पटपरा मोहल्ला बटईपुरा थाना कोतवाली धौलपुर जिला धौलपुर (राजस्थान)।जप्तशुदा मशरूका – 500 रूपये के 18 नोट, 200 रूपये के 20 नोट, 100 रूपये के 30 नोट, 50 रूपयेके 50 नोट कुल मसरूका 18500 रूपये।महत्वपूर्ण भूमिकाः- निरी. गोविंद सिंह राजपूत, सउनि. संदीप सिंह राजपूत, प्रआर. 412 महेन्द्र कुमार, प्रआर. 53 हरिश वर्मा, आरक्षक 779 सौरभ सिंह बघेल, आर. 836 उमेश उइके, सायबर सेल से प्रआर. 811 नितिन, आर. 842 आदित्य, की विशेष भूमिका रही है। पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा टीम को पुरस्कृत की जाने की घोषणा की गई है।

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें