अभाविप के 58 वे प्रांत अधिवेशन में होगा युवाओं का संगम,
युवा शक्ति का संगम आया है, महाकौशल प्रांत का अधिवेशन आया है
सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद रचनात्मक दृष्टिकोण के साथ शिक्षा क्षेत्र में कार्य करने वाला गैर राजनैतिक छात्र संगठन है। विगत साल दशकों से भी अधिक समय से विभिन्न कार्यक्रमौ, गतिविधियों एवं आंदोलनों के माध्यम से देश में एक सुसंस्कारित छात्र शक्ति का निर्माण अभाविप लगातार करती आ रही है। आज देशभर में 76 लाख से भी अधिक सदस्य संख्या के साथ पांच हजार से अधिक स्थानों पर अभाविप सक्रिय है।प्रतिवर्ष निर्बाध रूप से आयोजित होने वाला प्रांत अधिवेशन विद्यार्थी परिषद की अनोखी परंपरा का अंग है। प्रांत के प्रत्येक जिलों का प्रतिनिधित्व और इसके माध्यम से छात्र, छात्रायें एवं प्राध्यापक वर्ग देश की वर्तमान स्थिति से लेकर शिक्षा व्यवस्था पर सामूहिक चिंतन मनन करते हुये शैक्षणिक परिदृश्य एवं वर्तमान परिदृश्य पर प्रस्ताव पारित करते हुए एक सकारात्मक पहल की ओर आगे बढ़ते हैं। इस प्रकार के प्रांत स्वरूप के अधिवेशन समाज जीवन तथा शिक्षा के विकास में छात्रों की रचनात्मक भूमिका सुनिश्चित करते है।
प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए अभाविप के प्रांत मंत्री माखन शर्मा ने बताया की हम सभी के लिए अत्यंत हर्ष का विषय है कि लम्बी अवधी के बाद विश्व के सबसे बड़े छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के इसपरंपरागत प्रांत अधिवेशन का आयोजन ऐतिहासिक, धार्मिक, औद्योगिक एवं जनजाति गौरव का महत्वता रखने वाले छिंदवाड़ा में होने जा रहा है। अभाविप का 58 वॉ प्रांत अधिवेशन दिनाक 24 से 26 दिसंबर 2025 को छिंदवाड़ा के राजा शंकर शाह नगर में आयोजित होने जा रहा हैं, जिसमें प्रांत के 27 जिलों से 550 से अधिक छात्र-छात्राएं एवं प्राध्यापक सहभागी होंगे। श्री शर्मा ने बताया कि अधिवेशन के निमित एक नगर बसाया गया जिसका नाम महान स्वतंत्रता सेनानी राजा शंकर शाह जी के नाम पर सभागार एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बादल भोई जी के नाम पर प्रदर्शनी का नामकरण कर उनका पुण्यस्मरण किया गया है।
यह अधिवेशन जीरो फूड वेस्ट रहेगा जिसमे किसी भी प्रकार की खाद्य सामग्री को अपशिष्ट नहीं किया जाएगा। छिंदवाडा में ऐसा प्रांत अधिवेशन का आयोजन होना गौरवान्वित होने का अवसर है।आतिथ्य सत्कार छिंदवाड़ा की परंपरा रही है। इसलिए प्रांत अधिवेशन को सफलतापूर्वक संपन्न कराने हेतु छिंदवाड़ा जिले के कार्यकर्ता उद्यमशीलता एवं उत्साह के साथ पूर्व तैयारियों में व्यस्त है। विद्यार्थी संगठन के रूप में अभाविप के प्रत्येक कार्यक्रम की सफलता हेतु समाज का सहकार एवं सहयोग तन, मन, धन पूर्वक प्राप्त होता रहताहै।प्रेस वार्ता के दौरान महाकोशल प्रांत मंत्री श्री माखन शर्मा, स्वागत समिति अध्यक्ष राजेश दारा जुनेजा, स्वागत समिति सचिव भारत घई, प्रांत सह मंत्री मोहित डेहरिया, नगर मंत्री कुणाल निखाडे एवं नगर सहमंत्री शिवानी मंडराह उपस्थित रहे ।















