मक्का किसानों को “भावान्तर भुगतान राशि” अथवा “बोनस राशि” मिले : संदीप रघुवंशी
सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा। भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य संदीप रघुवंशी ने बताया कि भाजपा किसान मोर्चा ने मक्का किसानों की व्यथा को ज्ञापन द्वारा छिंदवाड़ा कलेक्टर श्री हरेंद्र नारायण जी के माध्यम से मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव जी तक पहुंचाई गई है। ज्ञापन में उन्होंने बताया कि छिंदवाड़ा, सिवनी सहित जबलपुर संभाग एवं प्रदेश में, बड़ी मात्रा में बोई जाने वाली मक्का फसल के उत्पादक किसानों पर, इस वर्ष पर्याप्त दाम नहीं मिलने की वजह से अत्यंत गहरा संकट उपस्थित हो चुका है और किसान बंधु आर्थिक दबावों की वजह से लगभग अपनी आधी फसल, समर्थन मूल्य 2400₹ से काफी कम लगभग 1200 ₹ से 1700 ₹ क्विंटल दामों पर बेच भी चुके हैं एवं लागत भी नहीं निकल पाने की वजह से उनकी माली हालत काफी दयनीय हो चुकी है, वे आगामी फसल लगाने की लागत को भी मोहताज हैं। एवं निकट भविष्य में भाव बढ़ने की कोई संभावना भी नहीं नजर आ रही है।
श्री रघुवंशी ने बताया कि भाजपा किसान मोर्चा द्वारा माननीय मुख्यमंत्री मोहन यादव जी से निवेदन किया गया है कि आप स्वयं संज्ञान लेकर उपरोक्त समस्या की वास्तविक जानकारी प्राप्त कर एवं सहानुभूति पूर्वक विचार कर, उपरोक्त समस्या का कोई उचित हल निकलवाने का प्रयास करें तथा प्रभावित किसानों की मदद हेतु उनको सोयाबीन किसानों जैसी “भावान्तर भुगतान राशि” अथवा गेहूँ उपज जैसी “बोनस राशि” दिलवाने का कष्ट करें। श्री रघुवंशी ने बताया कि भाजपा किसान मोर्चा द्वारा ज्ञापन की प्रतिलिपि मान शिवराजसिंह चौहान जी, कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री, भारत सरकार, नई दिल्ली, राजकुमार जी चहर, राष्ट्रीय अध्यक्ष, भाजपा किसान मोर्चा, भारत, नई दिल्ली, ऐंदल सिंह कंसाना जी, कृषि विकास एवं किसान कल्याण मंत्री, मप्र, भोपाल एवं जयपाल सिंह जी चावडा, प्रदेश अध्यक्ष, भाजपा किसान मोर्चा को भी प्रेषित की गई हैं। ज्ञापन सौंपने के दौरान भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य संदीप रघुवंशी के साथ बड़ी संख्या में मक्का किसान उपस्थित रहे।















