Home CITY NEWS मध्य प्रदेश बटालियन, एनसीसी छिंदवाड़ा के 58 कैडेट्स हुए अग्निवीर में चयनित

मध्य प्रदेश बटालियन, एनसीसी छिंदवाड़ा के 58 कैडेट्स हुए अग्निवीर में चयनित

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा।अग्निवीर पूर्व प्रशिक्षण से मिली आशातीत सफलता 24 एम पी बटालियन एनसीसी ने रचा कीर्तिमान बटालियन के मार्गदर्शन से कैडेट्स ने पाया अग्निवीर में चयन।24 एमपी बटालियन एनसीसी छिंदवाड़ा के कमान अधिकारी कर्नल थॉमस ओमेन के कुशल मार्गदर्शन और पी आई स्टाफ के अनुशासित प्रशिक्षण और सतत प्रयास से विगत वर्षों से विशेष प्रशिक्षण कैंप्स का आयोजन किया जा रहा है इस वर्ष भी 24 एमपी बटालियन एनसीसी ने अपने कैचमेंट में आने वाले तीन जिलों पांढुर्णा, सिवनी एवं छिंदवाड़ा में निरंतर अग्निवीर प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन किया कठोर परिश्रम और निगरानी के साथ निरंतर प्रयासों से इस सत्र आई प्रारंभिक दो सूचियों में 5 से ज्यादा एनसीसी कैडेट्स अग्निविर में सफलता प्राप्त की है. यह उपलब्धि अपने आप में महत्वपूर्ण है, सभी चयनीत कैडेट्स जनवरी से ट्रेनिंग सेंटर पहुंच कर देश सेवा के सशक्त योद्धा बनने का प्रशिक्षण प्राप्त करके पोस्टिंग प्राप्त करेंगे।

वर्ष 2025 में 24 मध्य प्रदेश बटालियन एनसीसी से 58 से अधिक कैडेट्स का अग्निवीर के रूप में चयन होना बटालियन की सुदृढ़ प्रशिक्षण व्यवस्था और कैडेट्स की कड़ी मेहनत का प्रत्यक्ष प्रमाण है। यह सफलता दर्शाती है कि बटालियन राष्ट्रसेवा के लिए समर्पित, सक्षम और आत्मविश्वासी युवाओं का निर्माण निरंतर कर रही है।इसी क्रम में बटालियन के लिए अत्यंत गर्व का विषय यह भी है कि कैडेट अश्वनी पवार का भारतीय वायुसेना में अधिकारी पद के लिए चयन हुआ है। यह उपलब्धि बटालियन के उच्च स्तरीय मार्गदर्शन और कैडेट्स की अथक मेहनत का परिणाम है।

इसी वर्ष कैडेट आदर्श पटवा, कैडेट कार्तिकय श्रीवास ने सीडीएस (CDs) परीक्षा उत्तीर्ण की, वहीं कैडेट भावी चौहान ने एनडीए (NDA) जैसी कठिन और प्रतिष्ठित परीक्षा उत्तीर्ण की। यह उपलब्धियाँ यह सिद्ध करती हैं कि 24 मध्य प्रदेश एनसीसी बटालियन केवल शारीरिक प्रशिक्षण तक सीमित नहीं है, बल्कि कैडेट्स को बौद्धिक, मानसिक और नेतृत्व क्षमता चरित्र निर्माण के हर स्तर पर तैयार कर रही है।वर्तमान में ये सभी चयनित और सफल कैडेट्स 24 एमपी बटालियन एनसीसी के कमान अधिकारी कर्नल थॉमस ओमन के नेतृत्व में बटालियन द्वारा प्रशिक्षण, अनुशासन, सामाजिक सेवा एवं सामुदायिक विकास तथा राष्ट्र निर्माण से जुड़े अनेक महत्वपूर्ण और सराहनीय कार्य निरंतर किए जा रहे हैं।

उनके दूरदर्शी नेतृत्व ने कैडेट्स में आत्मविश्वास, नेतृत्व कौशल और देशभक्ति की भावना को नई दिशा प्रदान की है।24 मध्य प्रदेश एनसीसी बटालियन, छिंदवाड़ा की ये सभी उपलब्धियों ग्रुप हैडक्वाटर जबलपुर सहित पूरे मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ निदेशालय के लिए हर्ष का विषय हैं। यह बटालियन भविष्य में भी इसी प्रकार देश को समर्पित, योग्य और प्रेरित युवा प्रदान करती रहेगी।

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें