सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा।आयुक्त के निर्देशानुसार छिंदवाड़ा नगर पालिक निगम ने कायाकल्प अभियान 2.0 के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 45 में पूर्व में निर्मित आंतरिक सीसी सड़क के निर्माण में खामियां पाए जाने पर कड़ा रुख अपनाया है। सड़क के सैंपल सिविल टेक्नोग्लोबल एडवांस टेस्टिंग भेजे गए और सेंटर की जांच रिपोर्ट के आधार पर नगर निगम ने आइडियल कंस्ट्रक्शन ठेकेदार को सड़क डिस्मेंटल कर पुनः निर्माण कराने के निर्देश दिए हैं।जांच रिपोर्ट दिनांक 20 नवंबर 2025 के अनुसार सड़क से लिए गए कोर सैंपलों की कंप्रेसिव स्ट्रैंथ मानक प्लेन और रिइंफोर्सड कंक्रीट IS456CI के अनुरूप नहीं पाई गई। रिपोर्ट में यह स्पष्ट हुआ कि आवश्यक न्यूनतम समकक्ष क्यूब स्ट्रेंथ 22.5 N/mm² के मुकाबले औसत स्ट्रेंथ मानक से कम रही।
नगर निगम आयुक्त द्वारा जारी नोटिस में कार्यपालन यंत्री को आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए और कहा गया की टेस्ट रिपोर्ट और स्थल की वास्तविक स्थिति को देखते हुए संबंधित सीसी सड़क को तोड़कर पुनः मानकों के अनुरूप निर्माण आइडियल कंस्ट्रक्शन द्वारा कराया जाए।















