Home CITY NEWS छिंदवाड़ा: चारगांव में शासकीय भूमि पर कंपनी का अवैध कब्जा, सैकड़ों पुराने...

छिंदवाड़ा: चारगांव में शासकीय भूमि पर कंपनी का अवैध कब्जा, सैकड़ों पुराने पेड़ों की कटाई का आरोप, ग्रामीणों ने कलेक्टर से की शिकायत

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

छिंदवाड़ा जिले के अमरवाड़ा तहसील के ग्राम चारगांव में शासकीय चरागाह भूमि पर अवैध कब्जा और सैकड़ों पुराने पेड़ों की कटाई का गंभीर आरोप। ग्रामीणों ने कलेक्टर से जांच व कार्रवाई की मांग की

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा।अमरवाड़ा तहसील के ग्राम चारगांव पोस्ट खिरेटी में शासकीय भूमि पर अवैध अतिक्रमण और पर्यावरण को भारी नुकसान पहुंचाने का गंभीर मामला सामने आया है। ग्रामवासियों ने जिला कलेक्टर छिंदवाड़ा को आवेदन देकर डी.जे. एगोविजन कंपनी प्राइवेट लिमिटेड (दिल्ली) पर सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा करने और सैकड़ों वर्षों पुराने पेड़ों को बिना अनुमति काटने का आरोप लगाया है।

आवेदन के अनुसार ग्राम चारगांव स्थित शासकीय भूमि, खसरा नंबर 68/5, 79, 77/1, 77/2, 76/2, 76/5, 78/1 कुल रकबा लगभग 3.172 हेक्टेयर पर कंपनी द्वारा अवैध रूप से कब्जा कर लिया गया है। यह भूमि राजस्व रिकॉर्ड में सरकारी दर्ज है और वर्षों से ग्रामवासियों द्वारा चरागाह के रूप में उपयोग की जाती रही है।

ग्रामीणों का आरोप है कि उक्त भूमि पर सागौन, चार, साज, महुआ, तेंदूपत्ता सहित लगभग 300 हरे-भरे और सैकड़ों साल पुराने पेड़ों को मशीनों से काट दिया गया। इसके बाद कंपनी द्वारा ब्लू बेरी का प्लांट लगाकर निजी उपयोग में लिया जा रहा है, जो पूरी तरह अवैध है।ग्रामवासियों ने यह भी आरोप लगाया कि जब उन्होंने इस अवैध कब्जे और प्लांट का विरोध किया, तो कंपनी के लोगों ने हथियारबंद सुरक्षा गार्डों के माध्यम से डराया-धमकाया। ग्रामीणों के अनुसार उन्हें जान से मारने की धमकियां दी गईं, जिससे पूरे गांव में भय का माहौल है।

ग्रामीणों का कहना है कि इस भूमि से पूर्वजों के समय से वनोपज प्राप्त होती रही है, जिससे गांव के लोगों की आजीविका जुड़ी हुई थी। अवैध कब्जे और पेड़ों की कटाई से ग्रामवासियों को भारी नुकसान और कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।समस्त ग्रामवासियों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाए और दोषी कंपनी के खिलाफ सख्त कानूनी व दंडात्मक कार्रवाई की जाए, ताकि शासकीय भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया जा सके।

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें