Home CITY NEWS बीजी साइडिंग परासिया से रावनवाड़ा मार्ग की बदहाली पर ग्रामीणों का रोष,...

बीजी साइडिंग परासिया से रावनवाड़ा मार्ग की बदहाली पर ग्रामीणों का रोष, तीन दिन में मरम्मत नहीं हुई तो होगा चक्काजाम

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

सतपुड़ा एक्सप्रेस परासिया/रावनवाड़ा।बीजी साइडिंग परासिया से रावनवाड़ा तक जाने वाले मुख्य मार्ग की जर्जर हालत को लेकर ग्रामीणों ने वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (WCL) प्रबंधन को कड़ा संदेश दिया है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि तीन दिनों के भीतर सड़क की मरम्मत शुरू नहीं की गई, तो वे चक्काजाम कर कोयला परिवहन रोक देंगे।

भारी वाहनों की आवाजाही से सड़क बनी खतरनाक ग्रामीणों का कहना है कि बीजी साइडिंग से प्रतिदिन भारी मात्रा में कोयला परिवहन किया जाता है, जिसके चलते इस मार्ग पर भारी वाहनों का अत्यधिक दबाव रहता है। लगातार आवाजाही की वजह से सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं, जिससे यह मार्ग बेहद खतरनाक हो चुका है।पूर्व में दिया था ज्ञापन, वादे के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई स्थानीय नागरिकों ने बताया कि इसी मुद्दे पर WCL प्रबंधन को पूर्व में भी ज्ञापन सौंपा गया था। प्रबंधन द्वारा सड़क की मरम्मत कराने का आश्वासन दिया गया था, लेकिन आज तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।

मार्ग पर दुर्घटनाओं का इतिहास, स्थिति अब भी गंभीर ग्रामीणों ने बताया कि कुछ वर्ष पूर्व इसी सड़क की खराब हालत के कारण एक नाबालिग बच्चे की दुखद मौत हो चुकी है। वर्तमान में भी आए दिन दुर्घटनाएँ हो रही हैं, जिससे लोगों में भय और नाराजगी दोनों हैं। उनका कहना है कि यदि समय रहते मरम्मत नहीं की गई, तो किसी बड़ी दुर्घटना से इंकार नहीं किया जा सकता।

ग्रामीणों ने दिया चक्काजाम का अल्टीमेटम ग्रामीणों ने साफ कहा है कि—“यदि तीन दिवस के भीतर सड़क की मरम्मत प्रारंभ नहीं की गई, तो बीजी साइडिंग–रावनवाड़ा मार्ग पर चक्काजाम कर कोयला परिवहन पूरी तरह बंद कर दिया जाएगा। इसकी जिम्मेदारी WCL प्रबंधन की होगी।”ग्रामीणों की इस चेतावनी के बाद अब सभी की नजर वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड की अगली कार्रवाई पर टिकी है।

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें