Home CRIME छिंदवाड़ा पुलिस की बड़ी कार्यवाही: गुलसी जंगल में जुआ फड़ पर छापा,...

छिंदवाड़ा पुलिस की बड़ी कार्यवाही: गुलसी जंगल में जुआ फड़ पर छापा, 15 आरोपी गिरफ्तार, ₹70 लाख से अधिक का माल जब्त

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा / बिछुआ।पुलिस अधीक्षक छिंदवाड़ा अजय पांडे के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशीष खरे एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) कल्याणी वरकड़े के मार्गदर्शन में थाना बिछुआ पुलिस द्वारा गुलसी जंगल में चल रहे जुआ फड़ पर प्रभावी रेड कार्यवाही की गई।दिनांक 12 नवंबर 2025 को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम गुलसी जंगल में महुआ झाड़ के नीचे कुछ लोग 52 पत्तों पर हार-जीत का दांव लगाकर जुआ खेल रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक के आदेश पर गठित विशेष टीम ने थाना बिछुआ पुलिस स्टाफ एवं मुखबिरों के सहयोग से छापामार कार्यवाही की।पुलिस ने मौके से 15 जुआरियों को गिरफ्तार किया और उनके विरुद्ध धारा 13 जुआ अधिनियम के तहत अपराध क्र. 416/25 पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की है।—

🎯 गिरफ्तार आरोपियों के नाम1. नरेश पिता चंद्रभान खोड़े (52) निवासी पांढुर्णा2. शुभम पिता रघुनाथ भागवत (25) निवासी वेरडी, सौंसर3. सत्येत सिंह पिता अजमेरसिंह बाबरा (46) निवासी धापेवाड़ा, नागपुर4. समीर पिता इरफान शाह (22) निवासी वरुड़, अमरावती5. शंकर पिता करन आसरे (29) निवासी वरुड़, अमरावती6. राधे पिता खुशाल सिंह कुर्मी (38) निवासी सांवली, लावाघोघरी7. विक्की पिता रेवाराम शेन्डे (30) निवासी बाम्हन पिपलाग, सौंसर8. योगेश पिता अरुणराव गुल्लारे (35) निवासी राजुरा बाजार, अमरावती9. मनीष पिता गुनपत खंडई (24) निवासी बेरड़ी, सौंसर10. अनिरुद्ध पिता विनोद चौरे (19) निवासी सौंसर11. अश्विन पिता गनपुती तिंजारे (25) निवासी सौंसर12. गोलू पिता रमेश साहू (32) निवासी खमारपानी13. सरीफ पिता बसीर खान (55) निवासी खमारपानी14. विशाल पिता सुखदास साहू (30) निवासी खमारपानी15. नारायण पिता अनेक साहू (32) निवासी खमारपानीइनमें से अधिकांश आरोपी जिला पांढुर्णा के निवासी हैं, जो सरहदी गुलसी जंगल में अवैध रूप से जुआ खेलते और खिलाते पाए गए।—

🚨 फरार आरोपी1. बंडू मर्सकोले, निवासी पिपला2. राजा साहू, निवासी खमारपानी3. रवि उर्फ रविन्द्र सांगोड़े, निवासी गुलसी4. धन्ना उर्फ धनेश प्रजापति, निवासी बिछुआ5. असफाक, निवासी बिछुआपुलिस का कहना है कि विवेचना के दौरान अन्य आरोपियों के नाम भी सामने आ सकते हैं।—💰 जप्त सामग्रीनगद राशि ₹43,90015 एंड्रॉइड मोबाइल फोन (कीमत ₹2,50,000)9 कारें (कीमत ₹68,00,000)➡️ कुल जप्तशुदा मशरूका ₹70,93,900/—-

👮‍♂️ विशेष भूमिका निभाने वाले पुलिस अधिकारीनिरीक्षक सतीश उइके, उपनिरीक्षक अजय सिंह सल्लाम, जियालाल पांचे, सहायक उपनिरीक्षक मनोज रघुवंशी, ब्रजेश रघुवंशी, प्रधान आरक्षक प्रमोद धुर्वे, आरक्षक आदित्य रघुवंशी, बसंत बघेल, राकेश सेवटकर, राकेश उइके, राहुल मर्सकोले, फूलभानशा परते, चालक नृत्यकिशोर, तथा आरक्षक जीवन रघुवंशी, विकास बैस, डालेन्द्र, अमित तोमर एवं ब्रजेश राजपूत।—

📰 छिंदवाड़ा पुलिस की इस संवेदनशील और प्रभावी कार्रवाई से क्षेत्र में जुआ जैसे अवैध कारोबारों पर सख्त संदेश गया है। पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट किया कि जिले में किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि बर्दाश्त नहीं की जाएगी, और आगे भी ऐसी कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें