Home CITY NEWS दो औद्योगिक इकाईयों की लीज़ निरस्त…

दो औद्योगिक इकाईयों की लीज़ निरस्त…

K
WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिन्दवाड़ा/14 नवंबर 2025/ कार्यालय जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के अतंर्गत कार्यरत औद्योगिक इकाईयां जो बंद थी, जिनको लीजडीड कंडिकाओं का उल्लंघन करने के बाद 30 दिवसीय नोटिस जारी कर इकाई उत्पादन में लाने के लिये सूचित किया गया था, जिसके बाद भी नोटिस अवधि समाप्त होने के पश्चात् इन इकाईयों द्वारा उत्पादन प्रारंभ नहीं करने के कारण मेसर्स कृषिका गोकलानी प्रो. कृषिका स्वपनिल गोकलानी औद्योगिक क्षेत्र इमलीखेड़ा एवं मेसर्स फेसीनेट पॉलिजार डायरेक्टर जितेश अग्रवाल औद्योगिक क्षेत्र इमलीखेड़ा की लीज निरस्तीकरण की कार्यवाही की गई।

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें