सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा। जिले के हर्रई विकासखंड में स्थित एक बालिका छात्रावास से छात्रा के लापता होने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार, छात्रा दशहरा अवकाश के बाद छात्रावास लौटी थी, लेकिन उसके बाद से वह अपने घर नहीं पहुंची। परिजनों ने इस घटना की शिकायत हर्रई थाने में दर्ज कराई है।घटना को एक महीना बीत जाने के बावजूद छात्रा का कोई सुराग नहीं मिल पाया है। पुलिस की टीम लगातार जांच में जुटी हुई है, लेकिन अब तक कोई ठोस जानकारी सामने नहीं आई है।
इस मामले में बड़ी लापरवाही सामने आई है। छात्रा के लंबे समय से छात्रावास में अनुपस्थित रहने की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को नहीं देने के कारण सहायक आयुक्त ने छात्रावास अधीक्षिका और ब्लॉक शिक्षा अधिकारी (BEO) प्रकाश कालांबे को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। साथ ही छात्रावास अधीक्षिका को पद से हटाया गया है अधिकारियों ने बताया कि पूरे मामले की गहन जांच की जा रही है और छात्रा की तलाश के लिए पुलिस की विशेष टीम गठित की गई है। वहीं, जनजातीय कार्य विभाग ने भी मामले की प्रशासनिक जांच शुरू कर दी है। सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग ने बताया कि संतोष जनक जवाब प्राप्त न होने पर निलंबन का प्रस्ताव जबलपुर भेजा जाएगा।















