सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा, ।नगर पालिका निगम छिंदवाड़ा की परिषद की बैठक आज दिनांक 31 अक्टूबर 2025 को नगर निगम अध्यक्ष धर्मेन्द्र (सोनू) मागो की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में विभिन्न वार्डों के विकास कार्यों एवं नामकरण प्रस्तावों पर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया।बैठक में उपस्थित माननीय पार्षदगणों, महापौर विक्रम अहके, आयुक्त चंदप्रकाश राय, निगम सचिव एवं उपायुक्त (वित्त) कमलेश निरगुडकर, उपायुक्त आर.एस. बाथम, कार्यपालन यंत्री हिमांशु अतुलकर सहित नगर निगम अधिकारीगणों की उपस्थिति में अनेक महत्वपूर्ण प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किए गए।—
🏛️ मुख्य प्रस्ताव
प्रस्ताव क्र. 01:“एक राष्ट्र, एक चुनाव” के समर्थन में प्रस्ताव पारित किया गया।
प्रस्ताव क्र. 02:जी.एस.टी. दरों में ऐतिहासिक कमी के लिए केंद्र सरकार को धन्यवाद ज्ञापन प्रस्ताव पारित किया गया।
प्रस्ताव क्र. 03:“आत्मनिर्भर भारत संकल्प” के समर्थन में प्रस्ताव पारित किया गया।—
📍अन्य पारित प्रस्ताव
वार्ड क्र. 08 — श्री सिद्धेश्वर महादेव मंदिर के सामने वाली सड़क (गली क्र. 05) का नाम श्री मोनी महाराज मार्ग रखा जाएगा।
शहीद लालमन कोठोले की स्मृति में किसी प्रमुख स्थल पर शहीद स्मारक स्थापित किया जाएगा।
वार्ड क्र. 46 — मोहित चश्मालय के समीप स्थित चौक का नाम हरे माधव चौक रखा जाएगा।राजपाल चौक से पाटनी टाकीज तक की सड़क का नाम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. मानिक राव चौरे जी मार्ग रखा जाएगा।
वार्ड नं. 43 (षष्टी माता मंदिर के पास, सिया रोड) — भगवान झूलेलाल स्वागत द्वार स्थापित किया जाएगा।
वार्ड नं. 46 (मोहित चश्मालय मार्ग) — हरे माधव द्वार लगाया जाएगा।
वार्ड नं. 46 (लकड़ी टाल क्षेत्र) — भगवान झूलेलाल सनातन मंदिर द्वार नामकरण प्रस्ताव पारित किया गया।केसरी नंदन मंदिर मार्ग का नाम केसरी नंदन चौक रखा जाएगा।
चंदनगांव वार्ड क्र. 36 — श्यामाप्रसाद वाटिका विकसित करने एवं श्यामाप्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा स्थापित करने का निर्णय लिया गया।सरदार वल्लभभाई पटेल की मूर्ति स्थापना हेतु उचित स्थान चिन्हित कर कार्यवाही करने का निर्णय लिया गया।—
🌿 नगर विकास एवं सौंदर्यीकरण पर जोरबैठक में नगर के सौंदर्यीकरण, ऐतिहासिक स्मृतियों के संरक्षण और नागरिक सुविधाओं के विस्तार से जुड़े विषयों पर भी गहन चर्चा की गई। सभी प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किए गए, जिससे शहर के समग्र विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम आगे बढ़ा है।















