Home STATE विदेशियों को भा गई समा की खीर और चावल के पापड़

विदेशियों को भा गई समा की खीर और चावल के पापड़

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

नीदरलैंड के निवासियों ने धूसावानी होम स्टे में गुजारी रात, स्वागत से दिखे अभिभूत

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा/ कोहरे से ढंकी पातालकोट की वादियों में घूमने आए नीदरलैंड के पर्यटकों को छिंदवाड़ा खूब भाया…इन विदेशियों ने न सिर्फ तामिया के बाजार से जमकर खरीदी की बल्कि समा की खीर और चावल के देसी पापड़ का मजेदार स्वाद भी चखा। इन 12 पर्यटकों के समूह ने मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड द्वारा विकसित पर्यटन ग्राम धूसावानी के होम स्टे में रात गुजारी और ग्रामीणों के स्वागत से बेहद अभिभूत दिखे। कलेक्टर हरेंद्र नारायन और जिला पंचायत सीईओ अग्रिम कुमार के कुशल मार्गदर्शन में छिंदवाड़ा जिला पर्यटन के नक्शे में प्रमुख तौर पर उभरकर सामने आ रहा है। मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड और सतपुड़ा सेल्फ संस्था के माध्यम से बीते रोज नीदरलैंड के आए पर्यटकों का एक दल पातालकोट घूमने पहुंचा। सुबह-सुबह तामिया आए विदेशी पर्यटक बाजार में घूमे और अपने ने जरूरत की सामाग्री भी खरीदी। दोपहर को पातालकोट दर्शन के लिए रातेड़ पहुंचें विदेशी पर्यटकों का स्वागत घने कोहरे ने किया। कोहरे से रोमांचित पर्यटक पहाड़ों के बीच सेल्फी लेते दिखे।

शाम को पर्यटन ग्राम धूसावानी पहुंचे विदेशी पर्यटकों को स्वागत हल्की बौछारों के बीच ग्रामीणों ने किया। तिलक लगाकर देसी गुलदस्तों से किए गए स्वागत से विदेशी पर्यटक खूब उत्साहित नजर आए। रात्रि में मेहमानों ने ग्रामीणों की जीवनशैली को भी समझा। धूसावानी में की गई खातिरदारी को पर्यटकों ने जमकर सराहा और विदाई के वक्त पूरे गांव में बहुत सुंदर और ग्रामीणों के व्यवहार को बेहतरीन बताया। नीदरलैंड पर्यटन दल के आगमन के पूर्व छिंदवाड़ा जिले के होम स्टे निर्माण प्रभारी आर डी सिद्दीकी प्रोजेक्ट मैनेजर एम पी टूरिज्म बोर्ड द्वारा होम स्टे की व्यवस्थाओं के संबंध में समुदाय के साथ मीटिंग कर आवश्यक तैयारी में सहयोग किया गया।*समा की खीर का स्वाद लगा लाजवाब:*विदेशी मेहमानों को रात्रि के भोजन में मक्के की रोटी, टमाटर की चटनी के साथ देशी व्यजंन परोसे गए। इसमें कुटकी के चावल, समा की खीर और देसी पापड़ का स्वाद उन्हें भा गया। धूसावानी होम स्टे संचालकों ने बताया कि विदेशी मेहमानों को खीर के स्वाद बहुत पसंद आया और उनकी फरमाइश पर दो बार खीर बनाकर परोसी गई।

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें