Home CITY NEWS इंदिरा जी की पुण्यतिथि एवं सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती मनाई गई

इंदिरा जी की पुण्यतिथि एवं सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती मनाई गई

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

सतपुड़ा एक्सप्रेस अमरवाड़ा: भारत की पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि एवं देश के प्रथम उप प्रधानमंत्री लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती का कार्यक्रम 31 अक्टूबर 2025 को अमरवाड़ा कांग्रेस कार्यालय में श्रद्धापूर्वक मनाया गया।

अमरवाड़ा कांग्रेस अध्यक्ष शैलेंद्र जैन ने बताया कि इस अवसर पर सभी वक्ताओं ने इंदिरा गांधी की देश सेवा, विशेषकर सन 1971 के युद्ध में भारत की ऐतिहासिक जीत और पाकिस्तान के विभाजन जैसे महत्वपूर्ण योगदानों को याद किया। वक्ताओं ने कहा कि इंदिरा गांधी के त्याग और समर्पण का हर कतरा आज भी देशहित में निरंतर समर्पित है।

वहीं सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनकी अद्भुत संगठन क्षमता और रियासतों को एकजुट कर आधुनिक भारत के निर्माण में निभाई गई उनकी महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला गया। सरदार पटेल के प्रयासों से ही देश एक इकाई के रूप में आगे बढ़ सका और आज विश्व पटल पर स्थापित है।कार्यक्रम में उपस्थित सभी कांग्रेस नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने इंदिरा गांधी और सरदार पटेल के छायाचित्रों पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस अवसर पर उपस्थित रहे –अमरवाड़ा कांग्रेस अध्यक्ष शैलेंद्र जैन, क्षेत्रीय अध्यक्ष मलोट चंद्रवंशी, महिला कांग्रेस अध्यक्ष गीता विश्वकर्मा, पार्षद राजेश पिपले, नगर कांग्रेस महिला अध्यक्ष सुशील मारफै, महामंत्री रज्जू साहू, जोन प्रभारी असलम मंसूरी, पंकज शर्मा, युवक कांग्रेस अध्यक्ष भूपेंद्र पटेल, सेवा दल अध्यक्ष सुमित जैन, एनएसयूआई अध्यक्ष अंकित चंद्रवंशी, वरिष्ठ नेता उत्तम पिपले, मकसूद खान, नेहा अवस्थी, परवीन खान, चंपा ठाकुर, इंदिरा सूर्यवंशी, संध्या बाई, सुखदेव वर्मा, शालक राम वर्मा, सुजीत चंद्रवंशी सहित अन्य कार्यकर्ता।

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें