Home CITY NEWS ग्राम पंचायत गांगीवाड़ा की सचिव अनीता उईके निलंबित

ग्राम पंचायत गांगीवाड़ा की सचिव अनीता उईके निलंबित

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

, अभिलेख संधारण में गंभीर लापरवाही पर जिला पंचायत सीईओ की कार्रवाई

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा | जिला पंचायत छिंदवाड़ा ने ग्राम पंचायत गांगीवाड़ा की सचिव अनीता उईके को अपने कर्तव्यों के प्रति घोर लापरवाही बरतने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई वित्तीय वर्ष 2022-23 एवं 2024-25 के अभिलेखों की जांच में अनियमितताएं पाए जाने के बाद की गई।

मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत छिंदवाड़ा द्वारा भेजी गई जांच रिपोर्ट में पाया गया कि ग्राम पंचायत गांगीवाड़ा में किए गए व्यय के अभिलेखों का संधारण तथा रोकड़बही का लेखांकन मध्यप्रदेश ग्राम पंचायत (लेखा) नियम 1999 के अनुरूप नहीं किया गया था। साथ ही रिकॉर्ड संधारण में गंभीर लापरवाही सामने आई।जिला पंचायत कार्यालय से जारी आदेश के अनुसार, श्रीमती उईके को पहले कारण बताओ सूचना पत्र भी जारी किया गया था, लेकिन उनके जवाब को संतोषजनक नहीं पाया गया। मुख्य कार्यपालन अधिकारी की अनुशंसा पर जिला पंचायत छिंदवाड़ा ने अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए उन्हें मध्यप्रदेश पंचायत सेवा (ग्राम पंचायत सचिव भर्ती और सेवा शर्तें) नियम 2011 के तहत निलंबित कर दिया।

निलंबन अवधि में अनीता उईके का मुख्यालय जनपद पंचायत छिंदवाड़ा निर्धारित किया गया है तथा उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता प्रदान किया जाएगा। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है।

ग्राम पंचायत गांगीवाड़ा में सचिव पर 43.67 लाख रुपये गबन के आरोप….

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें