Home CITY NEWS ग्राम पंचायत गांगीवाड़ा में सचिव पर 43.67 लाख रुपये गबन के आरोप….

ग्राम पंचायत गांगीवाड़ा में सचिव पर 43.67 लाख रुपये गबन के आरोप….

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा। ग्राम पंचायत गांगीवाड़ा में वित्तीय अनियमितताओं और गबन का मामला सामने आया है। अभिलेखों की जांच में पाया गया कि अनीता उइके सचिव ग्राम पंचायत गांगीवाडा द्वारा रिकॉर्ड का सही संधारण नहीं किया गया, ग्रामसभा व पंचायत बैठकों में आय-व्यय का अनुमोदन नहीं लिया गया और नियमानुसार भुगतान प्रक्रिया का पालन नहीं हुआ।

जांच में सामने आए प्रमुख आरोप पंचायत अभिलेखों का विधिवत संधारण नहीं।ग्रामसभा में आय-व्यय अनुमोदन की प्रक्रिया को दरकिनार।नल-जल संधारण व सफाई कार्य के भुगतान में अनियमितता।वर्तमान सरपंच श्रीमती संगीता परतेती के नाम की सील का प्रथम सम्मेलन से पहले उपयोग।बिल-वाउचर व कैशबुक में सरपंच हस्ताक्षरों में भिन्नता।निर्माण सामग्री की खरीद में भंडार क्रय नियमों का पालन नहीं।

नगद भुगतान और शासन से मिली निधि का दुरुपयोग।1.78 लाख रुपये सिर्फ मिष्ठान व नाश्ता पर व्यय।कुल 43.67 लाख रुपये का नियम विरुद्ध व्ययजांच रिपोर्ट के अनुसार—वित्तीय वर्ष 2022-23: ₹12,76,494वित्तीय वर्ष 2024-25: ₹27,77,745कुल राशि: ₹40,54,239साथ ही, मनरेगा अंतर्गत ₹3,13,519.24 का अतिरिक्त व्यय।इस प्रकार, कुल ₹43,67,758.24 का नियम विरुद्ध खर्च सामने आया।

सख्त कार्यवाही की चेतावनी मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत छिंदवाड़ा ने अनीता उइके सचिव ग्राम पंचायत गांगीवाडा को कारण बताओ नोटिस जारी कर पांच दिन में जवाब पेश करने का अंतिम अवसर दिया है। समय सीमा में जवाब संतोषजनक न होने पर म.प्र. पंचायत राज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम 1993 की धारा 92 के तहत वरिष्ठ कार्यालय को कार्रवाई प्रस्तावित की जाएगी।

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें