Home CITY NEWS कलेक्टर ने किया अमरवाड़ा में उर्वरक भंडारण केंद्रों का औचक निरीक्षण

कलेक्टर ने किया अमरवाड़ा में उर्वरक भंडारण केंद्रों का औचक निरीक्षण

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

हर्रई में एक अतिरिक्त कैश काउंटर संचालित करने के दिए निर्देश

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिन्दवाड़ा// जिले में यूरिया एवं अन्य उर्वरकों के सुव्यवस्थित वितरण की निगरानी के तहत कलेक्टर हरेंद्र नारायन ने आज अमरवाड़ा में स्थित मध्यप्रदेश राज्य सहकारी विपणन संघ मर्यादित (मार्कफेड) के उर्वरक भंडारण केंद्र एवं प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति (मार्केटिंग सोसायटी) के गोदाम का औचक निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री नारायन ने स्टॉक रजिस्टर, वितरण पंजी, भंडारण व्यवस्था, माल निकासी प्रक्रिया एवं किसानों को उर्वरक वितरण की स्थिति का बारीकी से परीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि गोदामों में कार्यरत हम्माल या श्रमिक उर्वरक की बोरियों को हुक के माध्यम से न उठाएँ, क्योंकि इससे खाद की बोरियों को नुकसान पहुँचता है और खाद की बर्बादी की संभावना रहती है।

कलेक्टर श्री नारायन ने जिला विपणन अधिकारी (डीएमओ) को यह भी निर्देश दिए कि हर्रई में एक अतिरिक्त कैश काउंटर शीघ्र संचालित किया जाए, ताकि किसानों को नगद उर्वरक प्राप्त करने के लिए अमरवाड़ा तक न आना पड़े। साथ ही उन्होंने एसडीएम अमरवाड़ा हेमकरण धुर्वे को निर्देशित किया कि हर्रई में मार्कफेड के उर्वरक भंडारण हेतु उपयुक्त स्थान का चयन कर उपलब्ध कराया जाए।इस दौरान एसडीएम अमरवाड़ा श्री हेमकरण धुर्वे, उप संचालक कृषि श्री जितेन्द्र कुमार सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें