Home AGRICULTURE खाद वितरण के लिए बनाई नई व्यवस्था पटवारी द्वारा सत्यापित ऋण पुस्तिका...

खाद वितरण के लिए बनाई नई व्यवस्था पटवारी द्वारा सत्यापित ऋण पुस्तिका अनिवार्य …

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

कलेक्टर श्री नारायन ने सुचारू खाद वितरण के लिए बनाई नई व्यवस्था, इस बार खाद वितरण में किसानों को ना हो कोई परेशानी , सभी कृषकों को पात्रता अनुरूप सुविधाजनक तरीके से मिलेगी खाद

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिन्‍दवाड़ा/ जिले में खाद वितरण का सुचारू प्रबंधन सुनिश्चित करने और विगत समय में सामने आई समस्याओं के निराकरण के लिए समुचित व्यवस्था बनाने के उद्देश्य से कलेक्टर हरेंद्र नारायन द्वारा आज खाद वितरण को लेकर सभी संबंधित अधिकारियों और समिति प्रबंधकों की समीक्षा बैठक ली गई। बैठक का आयोजन कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में किया गया था। कलेक्टर श्री नारायन ने बैठक में सर्वप्रथम पीओएस मशीन से खाद वितरण में आ रही तकनीकी समस्याओं की जानकारी प्राप्त की और उनके निराकरण के लिए सुझाव भी समिति प्रबंधकों से लिए। उन समस्याओं के निराकरण पर विशेष रूप से चर्चा की गई।

पटवारी द्वारा सत्यापित ऋण पुस्तिका के आधार पर होगा कृषि वैज्ञानिकों की अनुशंसा एवं पात्रता अनुरूप खाद का वितरण – सभी पात्र किसानों को समुचित मात्रा में खाद का सुचारू वितरण सुनिश्चित करने के लिए कलेक्टर श्री नारायन द्वारा नई व्यवस्था बनाई गई है। जिसके तहत किसान को खसरा अथवा ऋण पुस्तिका की प्रतिलिपि को पटवारी द्वारा सत्यापित करवाने के उपरांत ही कृषि वैज्ञानिकों की अनुशंसा एवं पात्रता के अनुरूप खाद का वितरण किया जाएगा। वितरित खाद की प्रविष्टि भी उस प्रतिलिपि और सहकारी समिति अथवा विक्रय केंद्र की पंजी में की जाएगी। रासायनिक खाद के मृदा में अनुचित इस्तेमाल को रोकने और सभी किसानों को खाद का उचित वितरण सुनिश्चित करने के लिए यह व्यवस्था बनाई गई है।

कलेक्टर श्री नारायन द्वारा इस नई व्यवस्था से सभी को अवगत कराया गया और उनकी विभिन्न जिज्ञासाओं का समाधान भी किया। इस संबंध में कलेक्टर श्री नारायन ने सभी पटवारी और समिति प्रबंधकों की ट्रेनिंग आयोजित करने के निर्देश अपर कलेक्टर और सभी एसडीएम को भी दिए हैं, जिससे किसी तरह का कोई कंफ्यूजन ना रहे।

पीओएस से ही हो खाद का वितरण – कलेक्टर ने समिति प्रबंधकों को निर्देशित किया है कि ऑनलाइन स्टॉक का एक्नॉलेजमेंट टाइमली सुनिश्चित करें। उन्होंने तीन समिति प्रबंधकों के द्वारा डेढ़ माह के बाद भी एक्नॉलेजमेंट जारी न करने पर कड़ी नाराजगी जताई और आगे इस तरह की लापरवाही ना दोहराने की सख्त हिदायत दी । उन्होंने खाद का वितरण केवल पीओएस मशीन के माध्यम से ही करने के स्पष्ट निर्देश दिए हैं। पीओएस मशीन के माध्यम से खाद वितरण न होने के संबंध में समिति प्रबंधकों से समस्याएं जानने के दौरान सामने आया कि ट्रांसपोर्टर द्वारा समय पर ट्रक संख्या एंट्री न करने पर आर.ओ.डी.डी जारी नहीं हो पाता। जिससे आगे की प्रक्रियाएं जैसे मार्कफेड द्वारा वेयर हाउस रिसिप्ट जनरेट करना, कंपनी द्वारा नंबर जनरेशन करना आदि नहीं होने से, समिति में ऑनलाइन स्टॉक नहीं दिखता है। जिससे खाद भौतिक रूप से प्राप्त होने के बाद भी पी.ओ.एस मशीन में स्टॉक नहीं दिखने से, ऑनलाइन वितरण करने में परेशानी आती है। इसके लिए कलेक्टर श्री नारायन ने ट्रांसपोर्टर को भी निर्देश दिए की खाद के परिवहन दिवस पर ही ट्रक की संख्या एवं अन्य प्रविष्टि करना सुनिश्चित करें, जिससे भौतिक रूप से खाद प्राप्त होने के तत्काल बाद आरओडीडी, से लेकर एक्नॉलेजमेंट तक की सभी प्रक्रियाएं समय पर सुनिश्चित हो सके और पीओएस मशीन के माध्यम से ही खाद वितरण सुनिश्चित कराया जा सके।

उप संचालक कृषि और डीएमओ मार्कफेड को इस संबंध में आवश्यक समन्वय बनाने के निर्देश दिए हैं। अपर कलेक्टर, उपसंचालक कृषि, डीएमओ मार्कफेड सहित कृषि एवं सह संबद्ध विभागों के सभी अधिकारियों के नंबर भी समिति प्रबंधकों से साझा किए गए, जिससे किसी भी तरीके की तकनीकी अथवा अन्य समस्याएं आने पर तत्काल उच्च स्तर पर संज्ञान में लाकर उनका समाधान किया जा सके और यह स्पष्ट रूप से निर्देशित किया कि इस बार खाद वितरण में किसी भी तरह की शिकायत सामने नहीं आना चाहिए।

ये रहे उपस्थित – बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री अग्रिम कुमार, अपर कलेक्टर श्री धीरेंद्र सिंह, सभी एसडीएम, कृषि एवं सहसंबद्ध विभागों के सभी जिला अधिकारी, खाद ट्रांसपोर्टर, सहकारी समितियों के प्रशासक और तीन अनुविभागों के समिति प्रबंधक उपस्थित थे। शेष समिति प्रबंधकों की बैठक आगामी दिवस में आयोजित की गई है।

कलेक्टर श्री नारायन ने परासिया रोड स्थित मार्कफेड डबल लॉक यूरिया विक्रय केंद्र एवं चौरई के खाद वितरण केंद्रों का किया औचक निरीक्षण

छिन्दवाड़ा/24 अक्टूबर 2025/ कलेक्टर श्री हरेंद्र नारायन ने आज परासिया रोड स्थित मार्कफेड के डबल लॉक यूरिया विक्रय केंद्र का औचक निरीक्षण किया । इस दौरान उनके साथ सीईओ जिला पंचायत अग्रिम कुमार, एसडीएम परासिया शुभम यादव, उप संचालक कृषि जितेन्द्र कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। निरीक्षण के दौरान उन्होंने यूरिया के भंडारण, वितरण व्यवस्था, किसानों की उपस्थिति तथा केंद्र की कार्यप्रणाली की विस्तार से समीक्षा की।

कलेक्टर श्री नारायन ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि यूरिया वितरण की व्यवस्था पूर्णतः पारदर्शी होनी चाहिए तथा किसी भी प्रकार की अव्यवस्था की शिकायत नहीं आनी चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन उपलब्ध खाद की मात्रा के अनुसार ही टोकन जारी किए जाएं, ताकि किसानों को अनावश्यक प्रतीक्षा न करनी पड़े।

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री नारायन ने यह भी कहा कि जब टोकन क्रमांक के आधार पर वितरण किया जा रहा है, तो किसानों को लाइन में खड़े होने की आवश्यकता नहीं होनी चाहिए। किसानों को उनके टोकन क्रमांक के अनुसार आवाज देकर बुलाया जाए। साथ ही उन्होंने निर्देश दिए कि किसानों के बैठने की उचित व्यवस्था की जाए और केंद्र पर पीने के पानी की सुविधा भी सुनिश्चित की जाए।

इसी क्रम में कलेक्टर श्री नारायन ने चौरई में भी नगद खाद वितरण केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने डबल लॉक केंद्र चौरई एवं मार्केटिंग समिति चौरई का निरीक्षण करते हुए खाद की उपलब्धता एवं वितरण की व्यवस्थाएं देखी। इस दौरान कलेक्टर ने उप संचालक कृषि श्री सिंह को निर्देश दिए कि वे केंद्रों की सतत मॉनिटरिंग करें और दैनिक रिपोर्ट उन्हें प्रेषित करें। साथ ही विपणन अधिकारी को निर्देश दिए कि गोदामों में रखे खाद को शीघ्रता से समितियों तक पहुंचाया जाए, ताकि किसानों को खाद उपलब्धता में किसी प्रकार की परेशानी न हो।

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें