Home CITY NEWS सरदार वल्लभभाई पटेल की जन्मजयंती पर पदयात्रा करेंगे सांसद बंटी विवेक साहू

सरदार वल्लभभाई पटेल की जन्मजयंती पर पदयात्रा करेंगे सांसद बंटी विवेक साहू

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

पदयात्रा के दौरान सांसद श्री साहू युवाओं में राष्ट्रीय गौरव जगाने, समाज के प्रति जिम्मेदारी बढ़ाने और एकता की भावना को लेकर देंगे संदेश

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिन्दवाड़ा। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय मेरा भारत के माध्यम से देश भर में विकसित भारत पदयात्राओं का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जनभागीदारी से राष्ट्र निर्माण के विजन से प्रेरित है। जिसके तहत छिन्दवाड़ा एवं पाण्ढुर्णा सहित प्रदेश और देश भर में 31 अक्टूबर से लेकर 16 नबम्बर 2025 तक पदयात्रायें निकाली जायेगी। लौह पुरूष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150 वीं जयंती के अवसर पर आयोजित इस राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम में सांसद बंटी विवेक साहू छिन्दवाड़ा एवं पाण्ढुर्णा जिले में पदयात्रा करेंगे। जिसकी शुरूआत सांसद श्री साहू 31 अक्टूबर को बिछुआ क्षेत्र से करेंगे, सांसद श्री साहू 1 नवम्बर को पाण्ढुर्णा जिले में पदयात्रा पर रहेंगे। इस दौरान सांसद श्री साहू युवाओं में राष्ट्रीय गौरव जगाने, समाज के प्रति जिम्मेदारी बढ़ाने और एकता की भावना को लेकर लोगों को संदेश भी देंगे।

उक्त राष्ट्रव्यापी अभियान को लेकर सांसद बंटी विवेक साहू ने बताया कि 6 अक्टूबर को दिल्ली मंत्रालय में इसकी शुरुआत की गई है। यह भारत सरकार और मेरा भारत की पहल है, जो कि लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150 वीं जयंती को समर्पित है। उन्होंने बताया कि इस राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं में एकता, देशभक्ति और कर्तव्य भावना को जाग्रत करना है। सरदार पटेल ने जिस तरह बिखरे हुये भारत को एक भारत बनाया उसी भावना को यह पदयात्रा आगे बढ़ायेगी। इस अभियान के जरिये युवाआें को एक भारत और आत्मनिर्भर भारत के आदर्श अपनाने के लिए प्रेरित किया जायेगा। पदयात्रा के पहले स्वास्थ्य शिविर, व्याख्यान, वाद-विवाद और नशामुक्त भारत शपथ जैसे कार्यक्रम होंगे।

छिन्दवाड़ा और पाण्ढुर्णा जिले में सांसद करेंगे पदयात्राप्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जनभागीदारी से राष्ट्र निर्माण के विजन से प्रेरित इस राष्ट्रव्यापी अभियान के तहत सांसद बंटी विवेक साहू 31 अक्टूबर और 1 नवम्बर को छिन्दवाड़ा और पाण्ढुर्णा जिले में पदयात्रा करेंगे। जिसके तहत सांसद श्री साहू 31 अक्टूबर को खमारपानी से पदयात्रा की शुरूआत करेंगे। जिसमें वे 20 किलोमीटर पैदल चलेंगे। यह पदयात्रा खमारपानी से शुरू होकर गढेवानी, आमाझीरी खुर्द, पलोरा, कपूरखेड़ा, बिछवी, जामुनटोला, तुमरागडी, कुरई, सामरबोह, झामटा होते हुये बिछुआ पहुचेंगी। वही सांसद श्री साहू 1 नवम्बर को पाण्ढुर्णा जिले में पिपलानारायणवार के आगे सिल्लेवानी से दूसरे दिन की पदयात्रा की शुरूआत करेंगे। जिसमें वे 15 किलोमीटर पैदल चलेंगे। यह पदयात्रा सिल्लेवानी, ढोलनखापा, मोरगोडी, लेन्डोरी होते हुये कामठी कला पहुचेंगी।

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें