ओलंपिक स्टेडियम में हुआ भव्य ‘स्वच्छ दीपोत्सव’ का आयोजन
सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा।धनतेरस के पावन अवसर पर छिंदवाड़ा शहर ने एक अनोखे और प्रेरणादायक आयोजन के माध्यम से स्वच्छता का संदेश पूरे प्रदेश में फैलाया। शनिवार को ओलंपिक स्टेडियम ग्राउंड में आयोजित भव्य “स्वच्छ दीपोत्सव” में 4000 दीप जलाकर स्वच्छता और स्वास्थ्य का संकल्प लिया गया।कार्यक्रम के दौरान दीपों की जगमगाहट ने न सिर्फ स्टेडियम को रोशन किया, बल्कि नागरिकों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता और जिम्मेदारी की भावना भी प्रज्वलित की। उपस्थित जनसमुदाय ने सामूहिक रूप से “स्वच्छ छिंदवाड़ा, स्वस्थ छिंदवाड़ा” का संकल्प लिया।

इस विशेष अवसर पर सांसद श्री विवेक ‘बंटी’ साहू और महापौर विक्रम अहके मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इनके साथ स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर विनीता नेत्री, बादल भारद्वाज, और एनआईएस कोच विक्रांत यादव की प्रेरणादायक उपस्थिति रही। ।नगर निगम छिंदवाड़ा और सिद्धिविनायक वेस्ट मैनेजमेंट टीम के संयुक्त प्रयास से आयोजित इस दीपोत्सव ने दीपावली को प्लास्टिक मुक्त और स्वच्छता युक्त बनाने का संदेश दिया। नागरिकों से आग्रह किया गया कि वे न केवल अपने घरों को साफ रखें, बल्कि पूरे शहर की स्वच्छता में सक्रिय भूमिका निभाएं।