सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा।पुलिस अधीक्षक अजय पाण्डेय के निर्देशन में एवं नगर पुलिस अधीक्षक अजय राणा के मार्ग दर्शन में लगातार हो रही चोरी की वारदात को लेकर थाना कुण्डीपुरा स्टाफ द्वारा लगातार चोरो की पतासाजी की जाकर दिनांक 13.10.2025 को मुखबिर की सूचना पर राजीव मंसूरी पिता शेख जाफर उम्र 44 साल निवासी हिवरखेडी धनौरा थाना चौरई हाल मुकाम पिंडरई डबीर को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई , जिसने बताया की रवि उर्फ अन्ना राव निवासी खिरसाडोट तथा शेख सादिक मंसुरी नि. पिंडरई डबीर के साथ मिलकर सोनालिका ट्रेक्टर MP-41-AD-3620 ग्राम लहगढुआ थाना कुण्डीपुरा क्षेत्र से चोरी करना तथा रवि उर्फ अन्ना राव व सादिक मंसुरी को 70,000 रुपये देना व ट्रेक्टर अपने पास रखकर उसका प्रयोग करते रहना बताया जो आरोपी राजीव मंसूरी से सोनालिका ट्रेक्टर क्रमांक MP-41-AD-3620 को जप्त किया गया एवं अन्य आरोपी रवि उर्फ अन्ना राव नि खिरसाडोह की पतासाजी की गई जो जेल में अन्य प्रकरण में निरूद्ध होना पाया गया एवं अन्य एक आरोपी शेख सादिक मंसुरी नि. पिंडरई डबीर छिंदवाड़ा का फरार है
प्रकरण में गिरफ्तार आरोपी राजीव मंसूरी को थाना कुण्डीपुरा के अपराध क्रमांक 845/2025 धारा 303(2) बी.एन.एस. में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय छिंदवाड़ा में पेश कर जेल भेजा गया है ।
गिरफ्तार आरोपी- (1) मंगल सिंह राजीव मंसूरी पिता शेख जाफर उम्र 44 साल निवासी हिवरखेडी धनौरा थाना चौरई हाल मुकाम पिंडरई डबीर जिला छिंदवाड़ा
जेल में निरूद्ध आरोपी(1) रवि उर्फ अन्ना राव नि खिरसाडोह जिला छिंदवाड़ा
फरार आरोपी(1) मंगल शेख सादिक मंसुरी नि. पिंडरई डबीर जिला छिंदवाड़ा
आरोपी से जप्त सामग्री – (1) सोनालिका ट्रैक्टर क्रमांक MP-41-AD-3620 कीमती करीब 8 लाख रूपये ।
विशेष भूमिका:- – महेन्द्र भगत थाना प्रभारी कुण्डीपुरा,उप निरी.अविनाश पारधी चौकी प्रभारी धरमटेकडी सउनि जगदीश ठाकुर, प्रधान आक्षक निकलेश सिंह, विजय पाल, सुरेन्द्र बघेल, आरक्षक चंद्रकुमार दाहिया , आलम, चंद्रपाल बघेल की विशेष भूमिका रही ।