Home CRIME बारूद के ढेर पर बैठा शहर ! आबादी के बीच चल रही...

बारूद के ढेर पर बैठा शहर ! आबादी के बीच चल रही पटाखा फैक्ट्रियां …

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा। दिवाली से पहले छिंदवाड़ा शहर बारूद के ढेर पर बैठा नजर आ रहा है। नगर निगम क्षेत्र के पाठा ढाना और रामगढ़ी जैसे घनी आबादी वाले इलाकों में पटाखा फैक्ट्रियां और गोदाम खुलेआम संचालित हो रहे हैं।

🔥स्थानीय सूत्रों के अनुसार, रामगढ़ी क्षेत्र में चल रही 2 फैक्ट्रियों में न तो सुरक्षा के उचित इंतजाम हैं और न ही कोई सूचना पटल लगाया गया है। यहां बारूद और रासायनिक सामग्री के बीच मजदूर बिना किसी सुरक्षा उपकरण के काम कर रहे हैं।

🔥वहीं, पाठा ढाना क्षेत्र में फैक्ट्री के चारों ओर अब घर बन चुके हैं, जिससे किसी भी समय बड़ी दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।गौरतलब है कि कुछ वर्ष पूर्व मोक्षधाम के पास एक पटाखा फैक्ट्री में हुए भीषण विस्फोट में कई लोगों की जान जा चुकी है, लेकिन इसके बावजूद प्रशासन की लापरवाही जारी है।

🔥वही सिवनी रोड पर भी लाइन से फटका गोदाम और शोरूम संचालित हो रहे हैं जिनके आस पास अब सैकड़ों घर बन चुके हैं और हजारों लोग वहां निवास कर रहे हैं

🔥स्थानीय नागरिकों का कहना है कि यदि समय रहते कार्रवाई नहीं की गई, तो यह फैक्ट्रियां किसी बड़े हादसे का कारण बन सकती हैं।लोगों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि इन फैक्ट्रियों की सुरक्षा जांच कर तत्काल बंद कराया जाए।

इस सम्बन्ध में एडीएम धीरेंद्र सिंह का कहना है कि आबादी क्षेत्र के सम्बन्ध में जांच टीम गठित कर उचित कारवाही की जाएगी।

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें