सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा।पुलिस अधीक्षक अजय पाण्डे के निर्देशन एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) कल्याणी वरकड़े, थाना प्रभारी राजेन्द्र धुर्वे के मार्गदर्शन में संपंत्ति संबंधी अपराधों की रोकथाम हेतु पूर्व से निर्देशित किया गया है । इसी क्रम में दिनांक- 13/10/2025 को आवेदक कुबेर पिता मंगल प्रसाद वर्मा उम्र 32 वर्ष निवासी सहकारी थाना अमरवाडा के द्वारा मोटरसाइकिल क्र MP 28 MM 9166 चोरी हो जाने की रिपोर्ट पर अप क्र 766/2025 धारा 303 (2) बीएनएस, आवेदक साकिर मंसूरी पिता शेख जलील मंसूरी उम्र 34 वर्ष निवासी ग्राम जमुनिया चौकी सिंगोडी की मोटरसाइकिल क्र MP 28 ZJ 4784 चोरी हो जाने पर अप क्र 768/2025 धारा 303 (2) बीएनएस एवं आवेदक कमल किशोर पिता झनक धुर्वे उम्र 25 वर्ष निवासी धर्मी थाना हर्रई की मोटरसाइकिल क्र MP 22ML6939 चोरी हो जाने की रिपोर्ट पर अप क्र 767/2025 धारा 303 (2) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
वरिष्ठ अधिकारियों से निर्देशन प्राप्त कर तत्काल मुखबिर तंत्र सक्रिय कर उपरोक्त तीनों अपराधों में चोरी गई मोटरसाइकिल आरोपी मनोज पिता झमीलाल बरकडे उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम तुलफ रैयत थाना छपारा जिला सिवनी के कब्जे से मोटरसाइकिल क्र MP 28 MM 9166, मोटरसाइकिल क्र MP 28 ZJ 4784 एवं की मोटरसाइकिल क्र MP 22ML6939 जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया जाकर आरोपी का जेल वारंट प्राप्त होने पर उप जेल अमरवाडा में निरुद्ध किया गया ।
नाम आरोपी – मनोज पिता झमीलाल बरकडे उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम तुलफ रैयत थाना छपारा जिला सिवनी
जप्तशुद मशरुका – (1) मोटरसाइकिल क्र MP 28 MM 9166, (2) मोटरसाइकिल क्र MP 28 ZJ 4784 (3) मोटरसाइकिल क्र MP 22ML6939 कुल कीमती – करीबन 250000/- रुपये
कार्यवाही में शामिल पुलिस टीम – चौकी प्रभारी सिंगोडी उप निरी पंकज राय, सउनि राजकुमार सनोडिया, सउनि रवि मालवीय, प्र.आर. इंद्रजीत ठाकुर, आर. पीयुष, आर संदीप –